शनि देव को खुश करने का बेस्ट दिन, ये आसान उपाय दूर करेंगे सारे कष्ट, मिलेगा खूब पैसा

साढेसाती तथा ढैय्या में जातक को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती है, इस बार शनि जयंती 19 मई को है, ये दिन उन राशि के जातकों के लिये बेहद खास है, जिन पर शनि का प्रकोप चल रहा है, ऐसे लोगों को शनि जयंती के दिन कुछ पूजा-उपाय कर लेने चाहिये।

New Delhi, May 02 : धर्म शास्त्रों के मुताबिक ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि देव का जन्म हुआ था, सूर्य पुत्र शनि को उनके गुस्से के लिये जाना जाता है, शनि न्याय के देवता हैं, कर्मों के मुताबिक फल देते हैं, जिस जातक के कर्म बुरे हों, उन्हें शनि बहुत कष्ट देते हैं, इसके अलावा शनि की साढेसाती, ढैय्या भी बहुत कष्ट देती है। साढेसाती तथा ढैय्या में जातक को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती है, इस बार शनि जयंती 19 मई को है, ये दिन उन राशि के जातकों के लिये बेहद खास है, जिन पर शनि का प्रकोप चल रहा है, ऐसे लोगों को शनि जयंती के दिन कुछ पूजा-उपाय कर लेने चाहिये।

Advertisement

शनि जयंती पूजा मुहूर्त
हिंदी पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 18 मई को शाम 9.42 बजे से प्रारंभ होगी, और 19 मई की रात 9.22 बजे तक रहेगी, उदया तिथि के मुताबिक 19 मई को ही शनि जयंती मनाना उचित होगा, shani surya इस बार शनि जयंती के दिन शनि अपनी राशि कुंभ में होंगे, ऐसा संयोग 29 साल बाद बना है, शनि की कृपा पाने के लिये दिन विशेष है।

Advertisement

शनि जयंती के दिन ऐसे करें पूजा
शनि देव की कृपा पाने के लिये शनि दोष से निजात पाने के लिये शनि जयंती का दिन सर्वोत्तम है, इस दिन जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, पूजा का संकल्प लें, शनि मंदिर जाकर शनि देव के सामने तेल का दीपक जलाएं, shani dev3 शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें, उन्हें कुमकुम, अक्षत, गुलाल, फल, नीले फूल आदि अर्पित करें, शनि देव को तेल से बनी मिठाई का भोग लगाएं, शनि जयंती के दिन तिल का तेल, काले तिल, लोहे की वस्तु, काले कपड़े, काली उड़द, आदि का दान करें, साथ ही शनि देव के कुछ मंत्रों का जाप करें।
ऊं शं शनैश्चराय नमः
ऊं प्रां प्रीं प्रौ सः शनैश्चराय नमः
ऊं नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि श्नैश्चरम

Advertisement

शनि जयंती पर ये करें ये उपाय
शनि देव की विधि-विधान से पूजा करें, शनि चालीसा का पाठ करें
बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों या असहाय लोगों को सताने की गलती ना करें, माता-पिता की सेवा करने, गरीब तथा जरुरतमंदों की मदद करने से शनि प्रसन्न होते हैं।
शनि से जुड़ी चीजों का दान करें
संभव हो तो शनि जयंती पर पीपल का पेड़ लगाएं
शनि जयंती के दिन शनि देव के साथ-साथ भगवान शिव तथा हनुमान जी की भी पूजा करना आपको कई गुना लाभ कराएगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)