IPL 2023 के बीच इस टीम को बदलना पड़ेगा अपना कप्तान, ये नाम रेस में शामिल

आरसीबी के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को पैर में चोट लगी है, मैच के दौरान गेंद का पीछा करते हुए उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी थी, उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

New Delhi, May 02 : आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक 43 मैच खेले जा चुके हैं, इस लीग के बीच एक टीम की टेंशन बढ गई है, इस टीम को कुछ मुकाबलों के लिये अपना कप्तान बदलना पड़ सकता है, आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स तथा आरसीबी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच के बाद ही ये बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisement

बीच आईपीएल बदलना पड़ेगा कप्तान
आरसीबी के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को पैर में चोट लगी है, मैच के दौरान गेंद का पीछा करते हुए उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी थी, उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था, lsg1 इसके अलावा उन्हें अंत में बल्लेबाजी की थी, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल का आने वाले कुछ मैचों में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स को नये कप्तान का ऐलान करना पड़ सकता है।

Advertisement

ये खिलाड़ी बड़ा दावेदार
आरसीबी के खिलाफ मैच में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी क्रुणाल पंड्या ने की थी, ऐसे में आने वाले मैचों में वो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं पिछले सीजन में क्विंटन डीकॉक टीम के लिये उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे, क्टिंटन डीकॉक भी कप्तानी के बड़े दावेदार हैं, हालांकि इस सीजन उन्होने एक भी मैच नहीं खेला है, साथ ही निकोलस पूरन भी कप्तानी के दावेदार हैं, वो इसी साल टीम के साथ जुड़े हैं।

Advertisement

लखनऊ की टीम- केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बदोनी, क्विंटन डीकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुडा, प्रेरक माकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह।