अर्शदीप से मुंबई के बल्लेबाजों ने लिया करारा बदला, स्टंप तोड़ने वाले गेंदबाज की जमकर कूटाई

अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3.5 ओवर में 1 विकेट देकर 66 रन लुटा दिये, इस दौरान उनकी इकॉनमी 17.20 की रही, आईपीएल करियर में ये उनका सबसे महंगा स्पेल है।

New Delhi, May 04 : आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करके पंजाब किंग्स को मैच जीता दिया था, उन्होने आखिरी 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके थे, उन्होने 20वें ओवर में ना सिर्फ 16 रन डिफेंड किये थे, बल्कि यॉर्कर मारकर 2 बार स्टंप भी तोड़ था, मोहाली में मुंबई के बल्लेबाजों ने उनसे इसका हिसाब चुकता किया, उन्होने अपने आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल फेंका, मुंबई के बल्लेबाजों ने इस मैच में 4 छक्के और 8 चौके लगाये, तिलक वर्मा ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई, अर्शदीप ही इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे।

Advertisement

सबसे महंगा स्पेल
अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3.5 ओवर में 1 विकेट देकर 66 रन लुटा दिये, इस दौरान उनकी इकॉनमी 17.20 की रही, आईपीएल करियर में ये उनका सबसे महंगा स्पेल है, 3 मैच में दूसरी बार ऐसा हुआ कि   बायें हाथ के इस गेंदबाज ने 50 से ज्यादा रन लुटा दिये, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था, मुंबई के खिलाफ शिखर धवन ने दूसरे ओवर में अर्शदीप को गेंद थमाई, मुंबई टीम ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था।

Advertisement

अर्शदीप के दूसरे ओवर में बने 21 रन
अर्शदीप सिंह के पहले तथा टीम के दूसरे ओवर में 15 रन बने, इस ओवर में कैमरुन ग्रीन ने 1 तथा इशान किशन ने 2 चौके मारे, इसके बाद वो 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये, इशान किशन ने लगातार 3 गेंदों पर 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 14 रन लूट लिये, सूर्यकुमार ने पहली गेंद पर चौका लगाया, इस ओवर में कुल 21 रन बने।

Advertisement

तिलक ने सिक्स मार दिलाई जीत
अर्शदीप ने 17वें ओवर की शुरुआत अच्छी की, उन्होने पहली गेंद पर ईशान किशन को आउट किया, इसके बाद तिलक वर्मा ने उनके आखिरी 3 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौका लगाया, इसके बाद 19वें ओवर में पहली गेंद पर टिम डेविड ने चौका लगाया, तिलक ने 5वीं गेंद पर छक्के से मुंबई को जीत दिलाई, मुंबई 7 गेंद रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया, अर्शदीप ने वानखेड़े में तिलक वर्मा तथा निहाल वढेरा को बोल्ड मारकर स्टंप तोड़ा था।