साली की जिद के आगे झुका दूल्हा, होने वाली दुल्हन को छोड़ उसी के साथ लिये सात फेरे

बारातियों की अजीबो-गरीब हरकत देखकर अचानक जनवासे पहुंचे घरातियों की बरातियों के साथ कहासुनी होने लगी, नौबत मारपीट तक आ पहुंची, दोनों पक्ष के लोग आपस में गुत्थम गुत्थी करने लगे, वहां भगदड़ मच गई।

New Delhi, May 04 : कन्या निरीक्षण के बाद बड़ी बहन के साथ शादी से इनकार करने के बाद बाराती तथा घरातियों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई, बाद में भारी संख्या में पहुंची पुलिस की निगरानी में चट मंगनी, पट-ब्याह की तर्ज पर पंचायत ने होने वाली दुल्हन की छोटी बहन के साथ दूल्हे की शादी करा दी, ये मामला मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव की है, जहां बीते मंगलवार शाम छपरा के बिनटोली निवासी जगमोहन महतो के बेटे राजेश कुमार की बारात भभौली गांव पहुंची, दुल्हन रिंकू कुमारी के पिता रामु बिन्द ने अपने दरवाजे पर क्षमता के मुताबित बारातियों का स्वागत किया।

Advertisement

आंगन में कन्या निरीक्षण
बैंड बाजे के साथ हंसी खुशी द्वार पूजा की रस्म पूरी हुई, सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जयमाला की प्रक्रिया पूरी हुई, रात करीब 11 बजे आंगन में कन्या निरीक्षण का दौर चल ही रहा था कि दुल्हन की छोटी बहन पुतुल कुमारी चुपके से छत पर चढ गई, फिर वहीं से दूल्हे राजा को मोबाइल से फोन कर धमकी दी, कि अगर आप मेरे साथ शादी नहीं करेंगे, तो मैं छत से कूदकर अपनी जान दे दूंगी, मौके की नजाकत को देखते हुए दूल्हे राजा ने आनन-फानन में कन्या निरीक्षण से अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों को जनवासे में वापस बुला लिया, इस दौरान जनवासे में दोनों पक्ष के लोग आर्केस्ट्रा देखने में बिजी थे।

Advertisement

बंधक बनाकर पीटा
बारातियों की अजीबो-गरीब हरकत देखकर अचानक जनवासे पहुंचे घरातियों की बरातियों के साथ कहासुनी होने लगी, नौबत मारपीट तक आ पहुंची, दोनों पक्ष के लोग आपस में गुत्थम गुत्थी करने लगे, bride वहां भगदड़ मच गई, आर्केस्ट्रा वाले अपना साज-बाज समेट कर दुबक गये, इस दरम्यान कुछ लोगों ने बीच बचाव किया, फिर घरातियों ने दूल्हा समेत रिश्तेदारों को बंधक बनाकर लात-घूंसों से जमकर पीटा, अफरा-तफरी में भागे बरातियों ने किसी तरह घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी, इस बीच सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

लड़की की छोटी बहन से शादी
हालात की जानकारी मिलने के बाद सुबह 4 बजे पुलिस ने स्थानीय मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा को मौके पर बुलाया, मामले में पहल करने को कहा, bride 4 पुलिस तथा परिजनों के आग्रह पर समाज ने दोनों पक्षों से बात की, बाद में दोनों पक्षों के अलावा दुल्हन ने भी अपनी छोटी बहन पुतुल कुमारी के साथ शादी करने को हामी भर दी, पंचायती के बाद रस्म अदायगी की गई, फिर दोनों ने सात फेरे लिये।