130 साल बाद चंद्र ग्रहण पर दुर्लभ संयोग, दोनों हाथों से नोट बटोरेंगे इन राशियों के जातक

ये चंद्रग्रहण तुला राशि तथा स्वाति नक्षत्र में लग रहा है, खास बात ये भी है कि चंद्र ग्रहण के समय मंगल तथा शुक्र मिथुन राशि में होंगे, वहीं मेष राशि में बुध, सूर्य, गुरु तथा राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं।

New Delhi, May 05 : आज बुद्ध पूर्णिमा की रात साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा, ऐसा दुर्लभ संयोग 130 साल बाद बना है, जब बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा की पात को चंद्रग्रहण लग रहा है, ये चंद्रग्रहण तुला राशि तथा स्वाति नक्षत्र में लग रहा है, खास बात ये भी है कि चंद्र ग्रहण के समय मंगल तथा शुक्र मिथुन राशि में होंगे, वहीं मेष राशि में बुध, सूर्य, गुरु तथा राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं, ये ग्रह स्थितियां 6 राशि के जातकों के लिये बेहद शुभ है।

Advertisement

मिथुन पर प्रभाव- चंद्र ग्रहण मिथुन राशि के जातकों के लिये शुभ रहेगा, धन लाभ होगा,  रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग हैं, संतान संबंधी कोई अच्छी सूचना मिल सकती है, वैवाहिक जीवन तथा प्रेम जीवन अच्छा रहेगा।

Advertisement

सिंह राशि पर प्रभाव- Rupeesसिंह राशि वालों के लिये भी चंद्रग्रहण शुभ नतीजे देगा,  इन जातकों को नौकरी तथा व्यापार में तरक्की मिलेगी, प्रमोशन भी मिल सकता है, आय बढ सकती है, करियर में सकरात्मक बदलाव आपको बहुत फायदा होगा, आपकी सामाजिक स्थिति मजबूत होगी।

Advertisement

धनु राशि पर प्रभाव- ये चंद्र ग्रहण धनु रासि के जातकों को तगड़ा धन लाभ दिला सकता है, संपत्ति खरीदने या मिलने के योग हैं, परिवार का कोई सदस्य बड़ी उन्नति करेगा, नौकरी करने वाले जातकों की सैलरी बढेगी।

मकर राशि पर प्रभाव- साल का पहला चंद्रग्रहण मकर राशि वालों को नौकरी-व्यापार में बड़ा लाभ देगा, हालांकि आप पर काम का बोझ रहेगा, लेकिन तरक्की भी मिलेगी, जीवन में सुख-सुविधाएं, मान-सम्मान, धन बढेगा।

कुंभ राशि पर प्रभाव- चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों को किस्मत का साथ दिलाएगा, आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, निवेश से लाभ होगा, कामों में सफलता मिलेगी, धर्म-आध्यात्म में रुचि बढेगी, पिता से संबंध बेहतर होंगे।

मीन राशि पर प्रभाव- चंद्र ग्रहण मीन राशि के जातकों को अगले 15 दिनों तक लाभ कराएगा, आपको पैसा तथा उपहार मिल सकता है, शुभ समाचार मिल सकता है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)