इन लोगों को तगड़ा लाभ कराएगा महाधन राजयोग, भाग्योदय के साथ मिलेगा खूब पैसा

ज्योतिष ते मुताबिक मांगलिक कार्यक्रम में गुरु ग्रह का खास योगदान बताया गया है, गुरु एक सात्विक ग्रह है, 27 अप्रैल को गुरु के उदय होने से महाधन राजयोग बन रहा है, जिससे 3 राशि के जातकों को धनलाभ तथा भाग्योदय के योग बन रहे हैं।

New Delhi, May 06  : ज्योतिष के मुताबिक सभी ग्रहों में गुरु ग्रह को सबसे शुभ माना जाता है, गुरु ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब 18 महीने का समय लगता है, समय-समय पर ग्रहों का उदय तथा अस्त होना सभी राशि के जातकों पर असर करता है, 27 अप्रैल को गुरु मेष राशि में उदय हो चुके हैं। ज्योतिष ते मुताबिक मांगलिक कार्यक्रम में गुरु ग्रह का खास योगदान बताया गया है, गुरु एक सात्विक ग्रह है, 27 अप्रैल को गुरु के उदय होने से महाधन राजयोग बन रहा है, जिससे 3 राशि के जातकों को धनलाभ तथा भाग्योदय के योग बन रहे हैं, आइये इस बारे में जानते हैं।

Advertisement

मेष- ज्योतिष में मेष राशि में गुरु का उदय इस राशि वालों के लिये शुभ फलदायी रहेगा, इस राशि के लग्न भाव में गुरु उदय होने जा रहा है, ऐसे में अन राशि वालों की इच्छाओं की पूर्ति होगी, करियर में पूरी संतुष्टी मिलेगी, इतना ही नहीं पदोन्नति मिलने के अवसर मिलेंगे, काम-कारोबार के मामले में भी सफलता प्राप्त होती, गुरु के उदित होने से मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, इस अवधि में बड़े लोगों से संपर्क बनेगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

Advertisement

कर्क- महाधन राजयोग कर्क राशि वालों के जीवन पर अनुकूल प्रभाव डालेगा, गुरु आपकी कुंडली में नवम भाव में उदित होने जा रहे हैं, ऐसे में इस समय किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, करियर काफी अच्छा रहेगा, इस समय आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे, नौकरी पेशा लोगों को इस समय पदोन्नति की संभावना है, व्यापारियों को भी उस समय अच्छा लाभ मिलेगा, साथ ही कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, इस समय आप पर शनि की साढेसाती चल रही है, तो इस समय सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी रहेगी, शनि देव की पूजा अर्चना कर सकते हैं।

Advertisement

धनु- इस राशि के जातकों के लिये भी धन राजयोग अनुकूल साबित होगा, इस राशि के पंचम भाव में गुरु गोचर करने जा रहे हैं, इस समय आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, संतान की तरक्की हो सकती है, इस अवधि में लव लाइफ अच्छी रहेगी, नौकरी पेशा लोगों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है, गुरु आपके चतुर्थ भाव के स्वामी हैं, इसलिये इस समय आपको संपत्ति तथा वाहन की प्राप्ति हो सकती है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :