केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस बल्लेबाज को किस्मत ने दिया मौका

करुण नायर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला, इन 3 मैचों की दो पारियों में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाये।

New Delhi, May 06 : लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल जांघ में लगी चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गये हैं, लेकिन उनकी जगह टीम में भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को शामिल किया गया है, करुण को आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब लखनऊ ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया है, लखनऊ ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है।

Advertisement

2022 में थे राजस्थान का हिस्सा
करुण नायर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला, इन 3 मैचों की दो पारियों में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाये, 2022 में राजस्थान ने उन्हें 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम ने इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया था, हालांकि अब एक बार फिर से उनकी किस्मत ने उन्हें मौका दिया है, अब वो लखनऊ के लिये मैच खेलते नजर आ सकते हैं।

Advertisement

करुण नायर का आईपीएल करियर
करुण नायर ने आईपीएल में अब तक 76 मैचों की 68 पारियों में 127.75 के स्ट्राइक रेट से 1496 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होने 10 अर्धशतक लगाये हैं, इस लीग में करुण नायर की बेस्ट पारी नाबाद 83 रन रही है, इन मैचों में उन्होने 161 चौके और 39 छक्के भी लगाये हैं।

Advertisement

टेस्ट में तिहरा शतक
करुण नायर टीम इंडिया के लिये टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, उन्होने भारतीय टीम के लिये 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 374 रन बनाये हैं, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रन था, वहीं उन्होने भारत के लिये 2 वनडे मैच भी खेले हैं, हालांकि कुछ खास नहीं कर सके।

https://www.instagram.com/p/Cr3p7XFBvfj/