गौतम गंभीर से झगड़े के बाद विराट कोहली का बड़ा कदम, BCCI को लेटर लिख कही ऐसी बात

विराट कोहली ने इस झगड़े के 5 दिन बाद बीसीसीआई को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होने कहा है कि उनकी कोई गलती नहीं थी।

New Delhi, May 06 : 1 मई को आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये थे, दोनों के बीच भयंकर कहासुनी देखने को मिली थी, वहीं विराट कोहली इस मैच के दौरान नवीन उल हक से भी बहस करते दिखे थे, ये विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है, इस लड़ाई के 5 दिन बाद विराट ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Advertisement

5 दिन बाद विराट ने उठाया बड़ा कदम
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने इस झगड़े के 5 दिन बाद बीसीसीआई को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होने कहा है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। Virat Kohli1 आपको बता दें लड़ाई के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी तथा नवीन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया था, ऐसे में विराट कोहलीको 1 करोड़ 7 लाख रुपये का नुकसान हो गया, जिसके बाद विराट ने बीसीसीआई को लेटर लिखते हुए कहा कि उस दिन नवीन उल हक और गौतम गंभीर से हुए विवाद के दौरान उन्होने उन दोनों को कुछ भी गलत नहीं कहा था, साथ ही किंग कोहली ने अपने लेटर में नवीन उल हक की शिकायत भी की है।

Advertisement

मैदान में भिड़ गये थे विराट-गंभीर
इस मैच में आरसीबी ने जीत के लिये लखनऊ को 127 रनों की लक्ष्य दिया था, जवाब में लखनऊ की टीम 108 रनों पर सिमट गई, इस तरह ये मैच विराट की टीम ने जीत लिया, मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आपस में हाथ मिला रहे थे, Gambhir vIrat तभी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दोनों को एक-दूसरे से अलग किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली, तमतमाये गंभीर विराट के पास पहुंचे, फिर दोनों में बहस होने लगी।

Advertisement

2013 में भी हुई थी लड़ाई
इससे पहले साल 2013 में भी आरसीबी और केकेआर के तत्कालीन कप्तान के बीच मैदान पर झगड़ा देखने को मिला था, Virat Gambhir तब गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे, तो आरसीबी की ओर से विराट कोहली थे, दोनों मैदान पर भिड़ गये थे, गंभीर रिटायरमेंट के बाद भी उतने ही आक्रामक हैं, फिलहाल वो लखनऊ के मेंटॉर हैं।