क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर चल रही थी नाव, हादसे में 21 की गई जान

पुलिस के अनुसार घटना करीब शाम 7 बजे का है, लेकिन हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।

New Delhi, May 08 : केरल के मलप्पुरम के तानूर इलाके में रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को ले जा रही एक हाउसबोट के डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर बच्चे थे, मंत्री वी अब्दुर्रहीमन के अनुसार मृतकों की संख्या 21 हो गई है, 7 की हालत गंभीर है, मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

Advertisement

मृतकों की संख्या बढ गई
देर रात मृतकों की संख्या बढ गई है, बताया जा रहा है कि नाव के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका है, डूबी नाव को किनारे पर लाने की कोशिश की जा रही है, हादसे के बाद मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे, उन्होने राहत-बचाव काम शुरु कर दिया, कई स्वयंसेवक कार्यकर्ता भी इस बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं, पूरी रात लोगों को खोजने, जीवितों को बचाने तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी रहा।

Advertisement

शाम 7 बजे हादसा
पुलिस के अनुसार घटना करीब शाम 7 बजे का है, लेकिन हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, साथ ही नाव पर रक्षा उपकरण ना होने की भी बात कही जा रही है, जिस वजह से ये हादसा हुआ, वो समुद्र से कुछ दूर है, तानूर जिले के पास ओट्टिपुरम में बहती नदी में ये हादसा हुआ है, नाव किनारे से 300 मीटर की दूरी पर थी।

Advertisement

सोमवार को आधिकारिक शोक
सीएम पिनाराई विजयन ने भी मौतों पर शोक जताते हुए बयान जारी किया है, उन्होने मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है, साथ ही सीएम ने सभी आधिकरिक कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं, आज सुबह ही वो तानूर पहुंचे, सीएम के बयान के अनुसार सोमवार को आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है, पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं, पीएम मोदी ने भी शोक जताते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है।

Tags :