नोबॉल की वजह से जीता हुआ मैच हारने पर बिफरे संजू सैमसन, इस खिलाड़ी का बताया गुनहगार

एक नोबॉल की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन जमकर भड़के, उन्होने अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी को सरेआम गुनहगार बताया।

New Delhi, May 08 : रविवार को जयपुर में खेले गये राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हाईवोल्टेज रहा, इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर हैदराबाज ने बाजी मार ली, हार के बाद कप्तान संजू सैमसन बेहद गुस्से में नजर आये, सनराइजर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिये 17 रनों की जरुरत थी, अंतिम गेंद पर 5 रन की जरुरत थी, गेंद संदीप शर्मा के हाथों में थी, क्रीज पर खड़े अब्दुल समद का शॉट सीधे जोस बटलर के हाथों में जाते ही राजस्थान ने जश्न मनाना शुरु कर दिया कि तभी नोबॉल का साइरन बज गया, अगली गेंद पर समद ने सिक्सर मारकर टीम को जीत दिला दी।

Advertisement

जीता हुआ मैच हारने पर बिफरे संजू सैमसन
एक नोबॉल की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन जमकर भड़के, उन्होने अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी को सरेआम गुनहगार बताया, संजू ने कहा मुझे संदीप पर भरोसा था, उसने हमें ऐसी ही स्थिति में सीएसके के खिलाफ मैच जिताया था, उसने आज फिर ऐसा किया, लेकिन उस नोबॉल ने हमारे नतीजे को बर्बाद कर दिया, आईपीएल आपको यही देता है, इसी तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं।

Advertisement

इस खिलाड़ी को बताया गुनहगार
कप्तान संजू सैमसन ने कहा हमने इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने के लिये शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हमसे ज्यादा समझदारी से बल्लेबाजी की, जिसका क्रेडिट उन्हें जाता है, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना, ये एक नोबॉल है, आप इस बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते, संदीप जानता है कि उसे क्या करना है, हो सकता है कि कुछ सेकेंड के लिये मानसिकता में थोड़ा बदलाव हो, जब आपको लगे कि काम हो गया, हर कोई जश्न मना रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल की यही प्रकृति है, आप उस समय लाइन नहीं लगा सकते, सच कहूं तो जीवन में इस प्रारुपर को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस तरह के टूर्नामेंट में, हर मैच में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है।

Advertisement

ग्लेन फिलिप्स ने दी मोमेंटम
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट पर 214 रन बनाये, जवाब में सनराइजर्स ने आखिरी गेंद पर 217 रन बना लिये, हैदराबाद को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिये 41 रनों की जरुरत थी, sandeep तब मैन ऑफ द मैच ग्लेन फिलिप्स ने हैट्रिक सिक्स लगाकर मैच को मोमेंटम दिया, उन्होने 7 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, उनके अलावा हैदराबाद के दूसरे बल्लेबाजों ने भी तेजी से रन जुटाये, जिसकी वजह से नतीजा उनके पक्ष में रहा।