टीम इंडिया के इस धुरंधर क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म, अब वापसी नामुमकिन, IPL में भी पिटवा रहे भद्द

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को खेले गये आईपीएल 2023 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लेकर 44 रन लुटा दिये।

New Delhi, May 08 : टीम इंडिया के एक दिग्गज क्रिकेटर का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है, अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी लगभग नामुमकिन मानी जा रही है, टीम इंडिया के बाद ये क्रिकेटर आईपीएल में भी अपनी टीम के लिये विलेन साबित हो रहा है, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उन्हें फैंस के बीच खलनायक बना रहा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब भारतीय टीम की जर्सी में वो शायद ही दिखेंगे।

Advertisement

खत्म माना जा रहा करियर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को खेले गये आईपीएल 2023 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लेकर 44 रन लुटा दिये, इस मैच में भले ही आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत मिल गई, लेकिन भुवी का प्रदर्शन अखरने वाला है, वो टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होने 11.00 के इकोनॉमी से रन लुटाये।

Advertisement

अब वापसी नामुमकिन
भुवनेश्वर कुमार की फ्लॉप गेंदबाजी की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवरों में 214 रन ठोंक दिये, हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिल गई, लेकिन भुवी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, आपको बता दें कि Bhuvi भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया से भी इसी वजह से ड्रॉप कर दिया गया था, बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है, अब उनका करियर खात्मे पर पहुंच चुका है।

Advertisement

टीम इंडिया से बाहर का रास्ता
पिछले कुछ मैचों में भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिये हार का कारण बने हैं, इसलिये चयनकर्ताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया है, श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेली गई वनडे तथा टी-20 सीरीज में भुवी को टीम में शामिल नहीं किया गया था, जवनरी 2023 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी भुवी को चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिला।

ना रफ्तार ना स्विंग
भुवनेश्वर कुमार अब गति खो चुके हैं, शुरुआत में उनके पास सटीकता थी, जहां वो गेंद को स्विंग करके विकेट हासिल करते थे, भुवी के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है, भुवनेश्वर कुमार की गति भी काफी कम हुई है, ना तो पहले जैसी रफ्तार है, और ना ही स्विंग, जिससे बल्लेबाजों को डरा सके, भुवी ने पिछले साल टी-20 विश्वकप 2022 और एशिया कप 2022 में टीम की हार में बड़े विलेन साबित हुए, इस दौरान उन्होने जमकर रन भी लुटाये।