24 घंटे से वॉशरुम जाने नहीं दिया, मुझे जहर का इंजेक्शन दे सकते हैं, हाईकोर्ट में बोले इमरान खान

इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, इस दौरान नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने इमरान खान की 14 दिन की रिमांड मांगी, हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है।

New Delhi, May 10 : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है, कई शहरों में तोड़-फोड़ और आगजनी की खबरें है, 1 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हालात को काबू करने के लिये तैनात तैनात किया गया है, उधर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान की पेशी हुई, इस दौरान इमरान ने शहबाज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पिछले 24 घंटे से वॉशरुम तक नहीं जाने दिया गया है, पूर्व पीएम ने कहा कि उन्हें धीमे मरने वाले जहर का इंजेक्शन दिया जा सकता है, उन्होने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है।

Advertisement

तोशखाना केस में आरोप तय
इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में बुधवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, इस दौरान नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने इमरान खान की 14 दिन की रिमांड मांगी, हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, imran-khan तोशखाना केस में इमरान खान को बड़ा झटका लगा है, कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय कर दिये हैं, इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जाना था, पेशी के बजाय पुलिस लाइन में ही अदालत लगाई गई।

Advertisement

पंजाब-खैबरपख्तून में आर्मी तैनात
पाकिस्तान के पंजाब तथा खैबरपख्तून में बढते बवाल को देखते हुए आर्मी की तैनाती की गई, पंजाब पुलिस ने प्रदर्शकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, उपद्रव करने वाले 945 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिसिया कार्रवाई के दौरान 130 से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो चुके हैं, प्रदर्शकारियों ने पुलिस के 25 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया है, वहीं 14 सरकारी इमारतों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
पाक के बढते बवाल के बाद ट्विटर तथा फेसबुक प्रतिबंध कर दिया गया है, पूरे पाकिस्तान में या तो इंटरनेट रोक दिया गया है, या कुछ जगहों पर स्पीड घटा दी गई है, इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने पीएम शहबाज शरीफ के घर से लेकर सेना मुख्यालय तक हमला बोला था, social media लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी, इसके वीडियो सोशल पर वायरल हो रहे हैं, लोग यहां से सफेद मोर से लेकर किचन में रखा खाना तथा महंगी क्रॉकरी और फर्नीचर तक लूट ले गये।