30 साल बाद ऐसा अशुभ योग, मंगल-शनि अगले 2 महीने इन 4 राशियों को करेंगे परेशान

मंगल गुस्से तथा हिंसा के कारक हैं, शनि दुख तथा द्ररिदता के कारक हैं, जब भी कुंडली में दो ग्रह एक-दूसरे छठे या आठवें भाव में होते हैं, तो षडाष्टक योग बनता है, ये योग 4 राशियों के लिये दो महीने तक संकटों का दौर लेकर आएगा।

New Delhi, May 10 : 10 मई आज शनि अपने मूलत्रिकोण राशि कुंभ में होंगे, वहीं मंगल अपनी नीच राशि कर्क में भ्रमण करेंगे, ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति से षडाष्टक योग का निर्माण होगा, ज्योतिष में इस योग को बेहद अशुभ माना जाता है। मंगल गुस्से तथा हिंसा के कारक हैं, शनि दुख तथा द्ररिदता के कारक हैं, जब भी कुंडली में दो ग्रह एक-दूसरे छठे या आठवें भाव में होते हैं, तो षडाष्टक योग बनता है, ये योग 4 राशियों के लिये दो महीने तक संकटों का दौर लेकर आएगा, इन लोगों को दुख, रोग, कर्ज, चिंता, दुर्भाग्य तथा कष्टों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

कर्क- षडाष्टक योग से कर्क राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है, संपत्ति के मामले में विवाद देखने को मिल सकते हैं, धन के निवेश में सावधानी बरतनी होगी, सेहत का खास ध्यान रखें।

Advertisement

सिंह- षडाष्टक योग से इस राशि के जातकों के जीवन में तनाव तथा परेशानियां बढ सकती है, Rupees कार्यक्षेत्र में संभल कर रहने की जरुरत है, खर्चों पर नियंत्रण रखें, फिजूलखर्ची बढ सकती है।

Advertisement

कुंभ- षडाष्टक योग कुंभ राशि के जातकों के लिये परेशानियां खड़ी कर सकता है, इस दौरान मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, दांपत्य जीवन में गलतफहमी पैदा हो सकती है, वाहन से दुर्घटना की आशंका है।

धनु- इस राशि वालों के खर्च में वृद्धि हो सकती है, मानसिक रुप से परेशान रह सकते हैं, साथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, इसलिये वाणी पर नियंत्रण रखें, सोच-विचार कर ही बोलें।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)