ये 11 खिलाड़ी टीम इंडिया को जिता सकते हैं 2023 वनडे विश्वकप, एक से बढकर एक नाम

भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गये 2011 विश्वकप का खिताब जीता था, ऐसे में इस बार उसे 2023 विश्वकप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है, रोहित की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिये जी जान लगा देगी।

New Delhi, May 12 : भारत में इसी साल 2023 वनडे विश्वकप टूर्नामेंट खेला जाएगा, रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा, आईसीसी 2023 वनडे विश्वकप के शेड्यूल को लेकर ये बड़ी जानकारी सामने आई है, भारत तथा पाक के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है, भारत तथा पाक के बीच ग्रुप स्टेज का मैच 15 अक्टूबर को होने की संभावना है, भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गये 2011 विश्वकप का खिताब जीता था, ऐसे में इस बार उसे 2023 विश्वकप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है, रोहित की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिये जी जान लगा देगी।

Advertisement

ये खिलाड़ी जिताएंगे ट्रॉफी
भारत की पिचें स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है, बल्लेबाजी के लिये भी बहुत शानदार रहती है, टीम इंडिया को अगर अपने घरेलू हालात का फायदा उठाते हुए 2023 विश्वकप जीतना है, Team india (4) तो हर मैच में उसे एक प्लेइंग इलेवन उतारने की जरुरत है, आइये एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर जो, 2023 विश्वकप की ट्रॉफी जिता सकती है।

Advertisement

एक से बढकर एक नाम
विश्वकप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओपनिंग की बात करें, तो शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं, जबकि नंबर तीन पर विराट कोहली खेलेंगे, सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते नजर आएंगे, Suryakumar Yadav नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल खेलेंगे, फिर बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह पक्की है, वो नंबर 6 पर भेजे जा सकते हैं, फिर नंबर सात पर स्पिन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा हैं, वो अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से टीम को विकल्प देंगे।

Advertisement

गेंदबाजी विभाग
2023 विश्वकप में युजवेन्द्र चहल बतौर स्पिनर टीम की पहली पसंद होंगे, चहल की बात करें तो उनके पास एक से एक वैरिएशन्स हैं, वो विकेट टेकर गेंदबाज हैं, इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, Team india (1) मोहम्मद शमी तथा सिराज को प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय है।
संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल।