कर्नाटक- नतीजे आने से पहले ही शुरु हुआ जश्न, जानिये क्या है रुझान?

224 विधानसभा सदस्य वाले कर्नाटक राज्य में जादूई आंकड़ा 113 है, जबकि कांग्रेस 120 सीटों पर आगे चल रही है, हालांकि रूझान अभी शुरुआती है।

New Delhi, May 13 : कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिये 10 मई को हुई वोटिंग के बाद आज 36 केन्द्रों पर मतगणना शुरु हो चुकी है, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 120 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार 81 सीटों पर बढत बनाये हुए हैं।

Advertisement

कांग्रेस को पूर्ण बहुमत
रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, आपको बता दें कि 224 विधानसभा सदस्य वाले कर्नाटक राज्य में जादूई आंकड़ा 113 है, जबकि कांग्रेस 120 सीटों पर आगे चल रही है, हालांकि रूझान अभी शुरुआती है, लेकिन माना जा रहा है कि यही परिणाम में तब्दील हो जाएगा, दो-चार संख्या ऊपर नीचे हो सकता है।

Advertisement

कांग्रेस ऑफिस में जश्न
कर्नाटक के नतीजे घोषित होने में अभी समय बाकी है, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल शुरु हो गया है, कई कांग्रेस नेता भी बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं, पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, हम अपनी सरकार बनाएंगे, हम आश्वस्त हैं, सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।

Advertisement

क्या है रुझान
रुझानों की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 120, बीजेपी 81 तथा जेडीएस 18 सीटों पर आगे चल रही है, congress (1) हालांकि ये रुझान है, परिणाम दोपहर तक आ जाएंगे, माना जा रहा है कि एक बार फिर से कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी।