यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन, निर्विरोध जीते 8 सीटें

यूपी नगर परिषद तथा नगर पंचायत चुनाव के लिये बैलेट पेपर के जरिये मतदान करवाया गया, इसलिये इन दोनों नगर निकायों के चुनाव का रिजल्ट आने में समय लगेगा।

New Delhi, May 13 : यूपी निकाय चुनाव में मतगणना शुरु होने के साथ ही निर्विरोध जीत में यूपी में सत्ताधारी बीजेपी की बढत देखने को मिल रही है, यूपी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आये परिणामों के अनुसार नगर निगम पार्षदों की 8 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं, जिसमें अलीगढ में 5, आगरा के 2 तथा फिरोजाबाद जिले के 1 वार्ड पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध नगर निगम पार्षद चुने गये हैं।

Advertisement

शाम 4 बजे तक साफ हो जाएगी पूरी तस्वीर
यूपी नगर निकाय चुनाव परिणाम के यूपी में वोटों की गिनती जारी है, सबसे पहले नगर निगमों के रिजल्ट आने की संभावना है, क्योंकि यहां ईवीएम के जरिये मतदान किये गये थे, यूपी के सभी 17 नगर निगमों के चुनाव परिणाम शाम 4 बजे तक आ सकते हैं।

Advertisement

आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा
आयोग की वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा के मुताबिक निगम पार्षद की अलीगढ की 37 कनवरी गंज सीट से कुलदीप पेंडा, 76 बेगमबाग सीट से दीपू शर्मा, 58 घनश्याम पुरी से अनिल कुमार सेंगर, 17 छावनी से महावीर सिंह, bjp 18 कृष्णापुरी से अगन लाल निर्विरोध विजयी घोषित, आगरा की 94 कमला नगर ब्लाक ईएफजी सीट से प्रदीप अग्रवाल, तथा 54 जयपुर हाउस सीट से रेनू गुप्ता ने निर्विरोध बाजी मारी है, वहीं फिरोजाबाद की 26 तिलक नगर सीट से बीजेपी की पूनम शर्मा ने बाजी मारी है।

Advertisement

बीजेपी, सपा तथा बसपा में मुकाबला
यूपी नगर परिषद तथा नगर पंचायत चुनाव के लिये बैलेट पेपर के जरिये मतदान करवाया गया, इसलिये इन दोनों नगर निकायों के चुनाव का रिजल्ट आने में समय लगेगा, यूपी नगर निकाय चुनावों में कई दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे थे, Yogi Akhilesh Mayawati लेकिन नगर निगम, परिषद तथा पंचायत चुनाव के लिये ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी तथा विपक्षी दल सपा और बसपा के बीच बताया जा रहा है, यूपी नगर निकाय चुनावों में कई सीटों पर चौंकाने वाला परिणाम आने की संभावना है।