जनवरी में चिराग, फरवरी में सहनी, अब कुशवाहा, बीजेपी बिहार में चला रही ऑपरेशन कमांडो, Inside Story

बिहार में बीजेपी उन पार्टी के नेताओं को एनडीए में लाने की कोशिश में है, जिनका अपनी जाति के वोटरों पर मजबूत पकड़ है, ऐसे में बिहार पॉलिटिक्स के जानकार बताते हैं कि बिहार में बीजेपी की ओर से ऑपरेशन कमांडो चलाया जा रहा है।

New Delhi, May 18 : बिहार में एक के बाद एक करीब हर महीने राजनीतिक दलों के नेताओं की सुरक्षा बढाई जा रही है, आपको बता दें कि नीतीश से बीजेपी का साथ छूटा तो अब अन्य दलों के नेताओं को साथ लाने की कोशिश में बीजेपी जुटी है, लोकसभा चुनाव 2024 में होना है, इससे पहले बीजेपी बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने तथा नीतीश की कमी को पूरा करने की कोशिश में जुटी हुई है, बीजेपी ने बिहार में 40 में से 36 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है, जबकि बीजेपी को पता है कि महागठबंधन के दल एक साथ खड़े हैं, ऐसे में बीजेपी की ये कोशिश तब तक कामयाब नहीं हो सकती, जब तक बीजेपी बिहार में अपने नये सहयोगी ना तलाश ले।

Advertisement

नये सहयोगी की तलाश
बिहार में बीजेपी उन पार्टी के नेताओं को एनडीए में लाने की कोशिश में है, जिनका अपनी जाति के वोटरों पर मजबूत पकड़ है, ऐसे में बिहार पॉलिटिक्स के जानकार बताते हैं कि बिहार में बीजेपी की ओर से ऑपरेशन कमांडो चलाया जा रहा है, BJP जिसमें सबसे पहले जनवरी में लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई, फिर एक महीने बाद ही वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी को वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा दी गई, फिर मार्च में नीतीश की पार्टी जदयू छोड़ने वाले उपेन्द्र कुशवाहा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई, जिसे अब मई में बढाकर जेड सिक्योरिटी किया जा रहा है।

Advertisement

वोटबैंक पर नजर
मालूम हो कि ये तीनों नेता अपनी-अपनी जाति के वोटरों के बीच खास पकड़ रखते हैं, Tejaswi nitish और साथ ही ये अगर बीजेपी के साथ आ गये, तो नीतीश और महागठबंधन को भारी नुकसान हो सकता है, ऐसे में इन नेताओं को मिली सुरक्षा को राजनीति के जानकार बीजेपी का माइंड गेम बता रहे हैं, ताकि ये नेता मिलकर बीजेपी को 2024 में जीत का रास्ता बनाये।

Advertisement

आईबी की रिपोर्ट
वैसे आईबी की रिपोर्ट के आधार पर नेताओं को मिलने वाली इन सुरक्षा घेरों की खबरों को देखें, ये पूर्णतः सामान्य लगेगा, लेकिन आप साफतौर पर देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि Chirag Paswan पिछले कुछ समय में चुनाव का मौसम करीब आते ही नेताओं की सुरक्षा धड़ाधड़ बढ रही है, वैसे अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी अभी से ही सियासी बिसात बिछाने में लगी हुई है।