IPL 2023 जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानिये विनर और रनर को मिलेंगे कितने पैसे?

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित हुआ था, उस साल 8 टीमों ने खिताब के लिये दावेदारी पेश की थी, राजस्थान रॉयल्स चैंपियन बनी थी, उस साल राजस्थान को चैंपियन बनने पर 4.80 करोड़ रुपये बतौर ईनाम दिया गया था।

New Delhi, May 22 : आईपीएल 2023 का लीग राउंड खत्म हो चुका है, लीग राउंड के आखिरी मुकाबले के बाद प्लेऑफ की टीमें तय हुई है, अब 4 टीमें खिताब के लिये आपस में भिड़ेंगी, खिताब किसके नाम होगा, ये तो आने वाले कुछ मैचों में पता चलेगा, लेकिन ये जरुर तय है कि जो भी इस बार चैंपियन होगा, उसकी टीम मालामाल होगी, आईपीएल की प्राइज मनी क्रिकेट की सभी टी-20 लीग्स में सबसे ज्यादा है।

Advertisement

पहले सीजन की प्राइज मनी
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित हुआ था, उस साल 8 टीमों ने खिताब के लिये दावेदारी पेश की थी, राजस्थान रॉयल्स चैंपियन बनी थी, उस साल राजस्थान को चैंपियन बनने पर 4.80 करोड़ रुपये बतौर ईनाम दिया गया था, इसके अलावा फाइनल में राजस्थान से हारने वाली सीएसके को बतौर रनर 2.40 करोड़ रुपये दिये गये थे।

Advertisement

2023 के चैंपियन पर होगी धन वर्षा
2008 से अब तक आईपीएल की प्राइज मनी 5 गुना बढ चुकी हैं, आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये बतौर ईनाम दिये जाएंगे, फाइनल में हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं रहेगी, उन्हें भी 13 करोड़ रुपये दिये जाएंगे, वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने वाली बाकी दोनों टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Advertisement

खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी
आईपीएल में सिर्फ चैंपियन बनने वाली टीम ही वहीं बल्कि खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश होगी, उन्हें भी कई तरह के अवॉर्ड दिये जाएंगे, इन अवॉर्ड्स के लिये भी प्राइज मनी दी जाती है। IPL Captain
ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
सबसे ज्यादा छक्के- 12 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपये।