स्वागत करते हैं बुआ, अंतिम सांस पर फैसले पर टिकी रहना, महबूबा मुफ्ती पर कुमार विश्वास का तंज

बंगलुरु में रविवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर तंज कसा था, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा था कि मैं तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, जब तक 370 फिर से बहाल ना हो जाए, हालांकि उन्होने ये भी कहा मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

New Delhi, May 22 : जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम तथा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कवि कुमार विश्वास ने तंज कसा है, कुमार विश्वास ने कहा कि आपके इस फैसले का हम हृदय से स्वागत करते हैं बुआ, आप बस अंतिम सांस तक अपने इस फैसले पर टिकी रहना, आइये आपको पूरा मामला बताते हैं।

Advertisement

क्या है मामला
बंगलुरु में रविवार को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर तंज कसा था, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा था कि मैं तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, जब तक 370 फिर से बहाल ना हो जाए, हालांकि उन्होने ये भी कहा मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी, महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा था कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण था, लेकिन अनुच्छेद 370 को खत्म करके राज्य का विभाजन किया गया, उसे अक्षम बनाया गया, महबूबा ने ये भी कहा कि चीन अब जम्मू-कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, जबकि पहले सिर्फ पाकिस्तान ऐसा करता था, ये बीजेपी के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का परिणाम है।

Advertisement

कश्मीरवासी आपका बलिदान सदैब याद रखेंगे
महबूबा मुफ्ती के इसी बयान पर कवि कुमार विश्वास ने कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा, आपके इस फैसले का हम हृदय से स्वागत करते हैं बुआ, आप बस अंतिम सांस तक अपने इस फैसले पर टिकी रहना, mehbooba-Kumar अपने बच्चों से भी कह कर जाना कि आपके इसी फैसले को आगे लेकर जाएंगे, कश्मीर की खुशहाली के लिये आपका और आपके जैसे दोनों परिवारों का अब जीवन भर भूतपूर्व बने रहने वाला ये अभूतपूर्व बलिदान कश्मीरवासी सदैव याद रखेंगे।

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची थी
कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में महबूबा मुफ्ती शनिवार को यहां पहुंची थी, रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वो सभी के लिये खतरे की घंटी है, बीजेपी नहीं चाहती है कि कोई विपक्ष हो, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दिल्ली सरकार को शक्तिहीन कर दिया गया है, ये सभी के साथ होने जा रहा है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि कर्नाटक ने भी पिछले 5 साल नफरत तथा सांप्रदायिक राजनीति को सहन किया है, इन सबको झेलने के बाद राज्य के लोगों ने लोकतंत्र को फिर से मौका दिया है, महबूबा ने कहा कि जब सभी ने हार मान ली थी, तो कर्नाटक ने पूरे देश को उम्मीद की रोशनी दी है।

Advertisement