20 लाख के गेंदबाज ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले के धांसू रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

मुंबई इंडियंस के लिये लगातार घातक गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल ने लखनऊ के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी, उन्होने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।

New Delhi, May 25 : IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया, टॉस मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, सूर्यकुमार यादव (33) तथा कैमरुन ग्रीन (41) की पारियों के बदौलत मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 182 रन बनाये, जवाब में लखनऊ की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई, लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता सका, मुंबई के एक गेंदबाज ने लखनऊ के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी, साथ ही उन्होने दिग्गज अनिल कुंबले के एक धांसू रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Advertisement

इस गेंदबाज ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस के लिये लगातार घातक गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल ने लखनऊ के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी, उन्होने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, साथ ही उन्होने इतिहास रच दिया, वो आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट मुकाबलों में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं, इतना ही नहीं आईपीएल में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है, इससे पहले ये रिकॉर्ड अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होने 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी
29 वर्षीय आकाश मधवाल ने टीम इंडिया के महान स्पिनर अनिल कुंबले की भी बराबरी कर ली है, मधवाल ने जैसे ही 5वां विकेट लिया, उन्होने ये उपलब्धि हासिल कर ली, आईपीएल इतिहास में अनिल कुंबले के नाम 5 रन देकर 5 विकेट लेने का सबसे इकॉनमिकल फाइव विकेट हॉल रिकॉर्ड दर्ज है। आकाश ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, उन्होने भी लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लिये, इस सीजन में मुंबई के लिये वो उभरते सितारे हैं, मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये में स्क्वॉड से जोड़ा था।

Advertisement

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 12 विकेट हासिल किये हैं, 17 लिस्ट ए मैच खेलते हुए उनके नाम 18 विकेट दर्ज है, उन्होने 29 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 29 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं, आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन को देखें तो अब तक खेले 7 मैचों में उनके नाम 13 विकेट हो चुके हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी 7.77 का रहा है, इस मैच से पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 4 विकेट झटके थे।