शनि की उल्टी चाल बनाएगी केन्द्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

आने वाले 17 जून 2023 को रात 10.48 बजे कुंभ राशि में ही वक्री हो जाएंगे, शनि के वक्री होने यानी उल्टी चाल चलने से केन्द्र त्रिकोण राजयोग नामक योग का निर्माण हो रहा है।

New Delhi, May 25 : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक जब कर्म फलदाता शनि देव अपनी राशि बदलते हैं, या फिर चाल में बदलाव करते हैं, तो इसका असर 12 राशियों के जीवन पर किसी ना किसी तरह से जरुर पड़ता है, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं, वहीं आने वाले 17 जून 2023 को रात 10.48 बजे कुंभ राशि में ही वक्री हो जाएंगे, शनि के वक्री होने यानी उल्टी चाल चलने से केन्द्र त्रिकोण राजयोग नामक योग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरुरत है, वहीं कुछ राशियों को खास लाभ मिलने वाला है, आइये जानते हैं कि केन्द्र त्रिकोण राजयोग बनने स  किन राशियों को बंपर लाभ मिलेगा।

Advertisement

कब बनता है केन्द्र त्रिकोण राजयोग
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक केन्द्र त्रिकोण राजयोग तक बनता है, grah gochar जब कुंडली में 3 केन्द्र भाव तीसरे, चौथे, सातवें, दसवें त्रिकोण भाव जैसे पहले पांचवें या नौवें भाव आपस में युति कर रहे हों, तो केन्द्र त्रिकोण राजयोग बनता है।

Advertisement

वृषभ- केन्द्र त्रिकोण राजयोग इस राशि के जातकों के लिये खास होने वाला है, लंबे समय से नौकरी तलाश रहे जातकों को अब सफलता मिल सकती है, नई नौकरी में अच्छा पैकेज मिल सकता है, इसके साथ ही व्यापार में भी लाभ मिल सकता है, साथ ही निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है।

Advertisement

सिंह- शनि का वक्री होना इस राशि के जातकों के लिये लाभकारी साबित हो सकता है, rupee 3 ऐसे में केन्द्र त्रिकोण राजयोग का प्रभाव इस राशि में सकारात्मक पड़ सकता है, व्यापार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, इससे आने वाले समय में मुनाफा मिलने के पूरे आसार हैं, आय के नये स्त्रोत खुल सकते हैं, इसके साथ ही पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है, परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है।

तुला- इस राशि के जातकों को निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है, करियर में तरक्की मिल सकती है, साथ ही कार्यस्थल पर आपके काम से प्रसन्न होकर उच्च अधिकारी कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)