अगर धोनी ने किया संन्यास का ऐलान, तो बदल जाएगी CSK की पूरी तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

सीएसके की टीम अगर आज का मैच जीत लेती है, तो माना जा रहा है कि धोनी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं, 41 साल के धोनी के लिये आईपीएल 2023 के बाद बतौर कप्तान और खिलाड़ी आगे खेलना मुमकिन नहीं होगा।

New Delhi, May 29 : गुजरात टाइटंस तथा सीएसके के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, सीएसके की कोशिश धोनी की कप्तानी में 5वें आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा करने की होगी, वहीं गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में लगातार दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी, सीएसके की टीम अगर आज का मैच जीत लेती है, तो माना जा रहा है कि धोनी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं, 41 साल के धोनी के लिये आईपीएल 2023 के बाद बतौर कप्तान और खिलाड़ी आगे खेलना मुमकिन नहीं होगा, धोनी के संन्यास के बाद ऐसे 2 खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई सुपरकिंग्स के अगले कप्तान बन सकते हैं, आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर

Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़
महेन्द्र सिंह धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का अगला कप्तान बनाया जा सकता है, Ruturaj Dhoni सीएसके की कप्तानी के लिये गायकवाड़ एक शानदार विकल्प है, ऋतुराज शानदार खिलाड़ी हैं, उन्हें महाराष्ट्र की कप्तानी करने का भी अनुभव है, सीएसके गायकवाड़ को अगले कप्तान के रुप में देख रही है।

Advertisement

सालों से खेल रहे
ऋतुराज गायकवाड़ 2020 से सीएसके के लिये खेल रहे हैं, उन्होने इस सीजन 15 मैचों में 43.38 के औसत से 564 रन बनाये हैं, इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाये हैं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 2021 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये थे, उन्होने ऑरेंज कैप हासिल की थी, उस सीजन उन्होने 16 मैचों में 43.35 के औसत तथा 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाये थे, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे। आईपीएल 2021 में सीएसके की टीम चौथी बार चैंपियन बनी थी, ऋतुराज गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर चुके हैं।

Advertisement

रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा सीएसके के मैच विनरों में शामिल हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 2022 में 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, पिछले कुछ सालों में वो टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं, जडेजा गेंद, बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग से भी मैच का रुख पलट देते हैं, वो आने वाले दिनों में फिर से सीएसके के कप्तान बन सकते हैं।