CSK पांचवीं बार बनीं चैंपियन, रविन्द्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में पलट दी बाजी

वर्षा से बाधित मैच में चेन्नई को जीत के लिये 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, चेन्नई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बनाये थे, अगली दो गेंदों में जीत के लिये 10 रनों की जरुरत थी।

New Delhi, May 30 : महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 29 मई 2023 की रात 1.30 बजे 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी, सीएसके ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया, धोनी 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने के अलावा 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गये हैं, सीएसके ने इससे पहले आईपीएल 2010, 2011, 2018 और 2021 में जीता था।

Advertisement

वर्षा से बाधित मैच
वर्षा से बाधित मैच में चेन्नई को जीत के लिये 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, चेन्नई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बनाये थे, अगली दो गेंदों में जीत के लिये 10 रनों की जरुरत थी, csk vs gt रविन्द्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का तथा आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई की झोली में जीत डाल दी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

Advertisement

मैच का हाल
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया, Gujarat साई सुदर्शन की 96 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 214 रन बनाये, सीएसके की पारी के 3 गेंद ही फेंके गये थे कि बारिश आ गई, बारिश रुकने के बाद 2 बार मैदान का मुआयना हुआ, अंपायर्स ने 12.10 बजे दोबारा मैच शुरु करने का फैसला लिया।

Advertisement

रविवार को होना था मैच
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को 4 बार की चैंपियन सीएसके और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं हो पाया था, csk2 इसलिये फाइनल रिजर्व डे पर खेला जा रहा है, रविवार 28 मई को भारतीय समय के मुताबिक रात 11 बजे बारिश रुकने का इंतजार किया गया, फिर मैच सोमवार शाम तक के लिये स्थगित कर दिया गया था।