पांचवीं बार सीएसके को चैंपियन बनाकर धोनी ने जीता दिल, सबसे पहले इस खास खिलाड़ी को दी ट्रॉफी

धोनी ने अंबाती रायडू और रविन्द्र जडेजा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी तथा सचिव जय शाह से आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई, धोनी ने इसके बाद अपने युवा खिलाड़ी मथिशा पाथिराना को आईपीएल ट्रॉफी सौंपी।

New Delhi, May 30 : सीएसके को 5वीं बार आईपीएल खिताब जिताकर धोनी ने महारिकॉर्ड बना दिया है, धोनी ने अब बतौर कप्तान 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतकर रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, चेन्नई सुपरकिंग्स तथा मुंबई इंडियंस के नाम अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, धोनी ने सीएसके को पांचवीं बार खिताब जिताया, इसके साथ ही अरबों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

Advertisement

5वीं बार चैंपियन
चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने स्टेज पर आईपीएल 2023 विजेता की ट्रॉफी खुद नहीं लेकर सबसे पहले अपने धुरंधर बल्लेबाज अंबाती रायडू को दिलवाई, माही के इस कदम ने फैंस का दिल जीत लिया है, csk2 (1) जो खुद से पहले हमेशा अपनी टीम और अपने खिलाड़ियों को रखते हैं, मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी तथा सचिव जय शाह ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी देने के लिये कप्तान धोनी को स्टेज पर बुलाया, लेकिन धोनी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया।

Advertisement

सबसे पहले इस खास प्लेयर को सौंपी ट्रॉफी
धोनी ने अंबाती रायडू और रविन्द्र जडेजा को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी तथा सचिव जय शाह से आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई, धोनी ने इसके बाद अपने युवा खिलाड़ी मथिशा पाथिराना को आईपीएल ट्रॉफी सौंपी, इसके बाद कप्तान एक तरफ हो गये, अपने खिलाड़ियों को आईपीएल ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने दिया, आखिर में धोनी की बेटी जीवा ने भी ट्रॉफी के साथ तस्वीर क्लिक करवाई, खिताब जीतने के बाद पूरी टीम काफी खुश नजर आई, आईपीएल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न मना रहे हैं।

Advertisement

संन्यास का ऐलान
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में अंबाती रायडू खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं, रायडू ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है, दोनों ने 6-6 बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बनाया है, अंबाती ने अब संन्यास ले लिया है, 6 आईपीएल ट्रॉफी जीतकर अंबाती रायडू ने कहा, इस पल को मैं अपने पूरे जीवन के लिये याद रखूंगा, मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था।