CSK मालिक ने कप्तान धोनी को दी अहम सलाह, माही के फैंस हो जाएंगे गदगद

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल फाइनल में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को चमत्कार कहा है।

New Delhi, May 31 : चेन्नई सुपरकिंग्स तथा गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा, रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले में चेन्नई ने भले ही बाजी मार ली हो, लेकिन एक समय मैच में ऐसा था, जब सीएसके के खेमा तथा फैंस में मायूसी छा गई थी, हालांकि टीम के लिये जीत के हीरो रविन्द्र जडेजा जिन्होने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच टीम की झोली में डाल दिया, अब टीम के मालिक का बड़ा बयान सामने आया है।

Advertisement

सीएसके मालिक का बड़ा बयान
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल फाइनल में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को चमत्कार कहा है, उन्होने कहा कि दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में ही ऐसा कुछ हो सकता है।

Advertisement

धोनी को अहम सलाह
श्रीनिवासन ने मंगलवार सुबह चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी से बात की, इस शानदार जीत के लिये उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी, पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि Dhoni (1) श्रीनिवासन ने धोनी ने कहा शानदार कप्तान, आपने करिश्मा कर दिया, आप ही ऐसा कर सकते हैं, हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व है, इसके अलावा श्रीनिवासन ने पिछले कुछ दिनों में लगातार मैचों के बाद धोनी को आराम करने की सलाह दी, जीत का जश्न मनाने के लिये उन्हें टीम के साथ चेन्नई आने के लिये आमंत्रित किया, श्रीनिवासन ने कहा कि ये सत्र ऐसा रहा है, जहां फैंस ने दिखाया, कि वो धोनी से कितना प्यार करते हैं, हम भी करते हैं।

Advertisement

जडेजा ने जड़ा जीत का चौका
बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी गेंद पर जीत मिली, आखिरी ओवर में सीएसके को 13 रनों की जरुरत थी, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने शुरुआती 4 गेंदें बेहतरीन यॉर्कर डाली, और मात्र 3 रन दिये, Ravindra Jadeja इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिये थे, सीएसके खेमे तथा फैंस में मायूसी छा गई थी, लेकिन जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिससे सीएसके के जीत की उम्मीदें लौटी, इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

Tags :