सरकारी नौकरी पर लौटे बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट, आंदोलन वापसी पर कही ऐसी बात

बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, 23 अप्रैल से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

New Delhi, Jun 05 : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष तथा बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को सोमवार को अपनी रेलवे की नौकरियों पर लौट गये, लेकिन पहलवानों ने आंदोलन वापस लेने की खबरों को गलत बताया, पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट भी किया है, उन्होने कहा कि वो आंदोलन के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा कर रही हैं, उनके पति सत्यव्रत कादियान ने भी आंदोलन वापस लेने की खबरों को गलत बताया है।

Advertisement

आंदोलन वापस की खबरें
आपको बता दें कि पहले खबर आई कि पहलवानों ने आंदोलन वापस ले लिया है, लेकिन साक्षी मलिक ने इन खबरों का खंडन किया है, ट्वीट में साक्षी मलिक ने लिखा है, ये खबर बिल्कुल गलत है, इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा, सत्याग्रह के साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं, इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है, कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।

Advertisement

यौन शोषण के लगाये हैं आरोप
बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं, 23 अप्रैल से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जनवरी में भी पहलवानों ने धरना दिया था, लेकिन खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद पहलवान पीछे हट गये थे।

Advertisement

केस दर्ज करवाया
21 अप्रैल को 7 पहलवानों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के 2 केस दर्ज किये थे, पहली एफआईआर नाबालिग के आरोपों पर आधारित है, पुलिस पॉस्को के तहत केस दर्ज किया है, दूसरी एफआईआर में बाकी पहलवानों की ओर से लगाये यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हैं, दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है। शनिवार को पहलवानों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, पहलवानों ने बैठक में बृजभूषण की गिरफ्तारी की बात कही थी, हालांकि बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

https://www.instagram.com/p/CtGmXhupKRu/