जिस लड़के ने 93.6 प्रतिशत नंबर आने पर दे दी थी जान, अब मामला कुछ और निकला

पुलिस का कहना है कि हमने लड़की के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो फिलहाल अलीगढ से बाहर हैं, हमें ये भी बताया गया कि लड़की 31 मई से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है।

New Delhi, Jun 07 : अलीगढ में कुछ दिनों पहले 16 वर्षीय स्कूली छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, छात्र का नाम दक्ष राठौर है, हाल ही में उसका 10वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें उसके 93.6 फीसदी नंबर आये थे, जिस समय उसने फांसी लगा, घर में कोई नहीं था, उसका छोटा भाई स्कूल ट्रीप पर हगया था, माता-पिता भी मसूरी में थे, उसने आत्महत्या से पहले रात 11 बजे अपने माता-पिता से बात की थी।

Advertisement

सुसाइड नोट
घटना के बाद एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने लिखा था आई एम सॉरी पापा-मम्मी, dead body मैंने आपको निराश किया, अब इस मामले में एक अहम खुलासा हुआ है, असल में दक्ष के माता-पिता को लग रहा था कि वो अपने रिजल्ट से खुश नहीं था, इसलिये उसने अपनी जान दे दी, लेकिन बाद में पता चला है कि बात कुछ और ही थी।

Advertisement

केस दर्ज
आत्महत्या के हफ्ते भर बाद दक्ष के पिता ने सोमवार को अलीगढ के महुआखेड़ा पुलिस से संपर्क किया, तथा एक लड़की के माता-पिता के खिलाफ सुसाइड के लिये उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है, असल में लड़की दक्ष की दोस्त थी, वो उसके साथ ही पढती थी, पुलिस के मुताबिक लड़की दूसरे धर्म की है, लड़की के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो दक्ष से बात करे, उन्होने दक्ष को फोन कर अपनी बेटी से दूर रहने के लिये कहा था, इसके अलावा लड़के के पास सऊदी अरब से किसी अज्ञात का फोन आता था, उसने दक्ष को लड़की से दूर रहने के लिये मजबूर किया था।

Advertisement

लड़की अस्पताल में भर्ती
पुलिस का कहना है कि हमने लड़की के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो फिलहाल अलीगढ से बाहर हैं, हमें ये भी बताया गया कि लड़की 31 मई से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है, हमने उसका बयान दर्ज करने के लिये एक टीम अस्पताल भेजी है, इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन तथा लैपटॉप को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिये भेजा है। असल में बेटे की मौत के बाद पिता ने मीडिया से कहा था कि उनका बेटा रिजल्ट से नाखुश था, बाद में उन्हें पता चला कि बेटे की उसकी के क्लास की एक लड़की के साथ दोस्ती थी, वो स्कूल के बाहर मिलते थे, लड़की के पिता ने अपने एफआईआर में कहा कि लड़की का परिवार उसके बेटे पर उससे दूरी बनाने के लिये दबाव डाल रहा था क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्मों के थे, लड़की की मां ने दक्ष की मौत के 1 दिन पहले 29 मई को उससे फोन पर बातचीत भी की थी, वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में जांच जारी है, लड़की का बयान मिलने के बाद मामला साफ हो जाएगा।

Tags :