WTC Final में बांह पर काली पट्टी बांध क्यों उतरी टीम इंडिया, वजह जान रह जाएंगे हैरान

भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, इसके पीछे की वजह हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को बताया जा रहा है।

New Delhi, Jun 07 : लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल महामुकाबला शुरु हो चुका है, कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ ओपनिंग करने उतरे कंगारु बल्लेबाज भी बांध पर काली बांध कर उतरे, इससे पहले 2021 में भी टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काली पट्टी बांधकर उतरीथी, आइये इसके पीछे की वजह जानते हैं।

Advertisement

काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे, इसके पीछे की वजह हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को बताया जा रहा है, बालासोर में तीन ट्रेनें आपस में भिड़ गई, जिसमें सैकड़ों लोग मौत के गले लगा बैठे, और हजार के करीब घायल हो गये, मैच शुरु होने से पहले खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन भी रखा, भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी शामिल रहे।

Advertisement

2021 में भी हुआ था ऐसा
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे, उस समय भारत के महान धावक रहे मिल्खा सिंह का निधन हो गया था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी, Milkha Singh Flying Sikh (1) आपको बता दें कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार गया था, ऐसे में मौजूदा मैच में टीम जीत हासिल कर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज। Team india practice
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।