खुद के ही जाल में फंस गई टीम इंडिया, ‘कोच’ ने बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देना, 4 तेज गेंजबाज के साथ उतरने का फैसला, पिच पर घास होने तथा बादल छाये होने के कारण टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गयाl

New Delhi, Jun 08 : टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम के डिफेंसिव तरीके पर सवाल खड़े किया हैं, रवि सास्त्री के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला करके सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाई है। वो खुद के ही जाल में फंस गये हैं।

Advertisement

खुद के जाल में फंस गये
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देना, 4 तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला, पिच पर घास होने तथा बादल छाये होने के कारण टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया, rohit-siraj (1) लेकिन ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया, कंगारु टीम ने पहले दिन शानदार खेल दिखाया, हालांकि दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया ने वापसी की है, तथा ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को जल्दी आउट दिया, कल के शतकवीर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 391 रन बना लिये हैं।

Advertisement

भारत ने कहां कर दी सबसे बड़ी गलती
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी से कहा, पहले दिन जो हुआ, वो टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने की मानसिकता से जुड़ा हुआ है, Team india practice इसलिये आप 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ उतरे, शास्त्री ने कहा अगर मानसिकता सकारात्मक होती, तो आप पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते, पहला सत्र संभल कर खेलते, पिर देखते कि क्या आप दिन में 250 रन तक पहुंच सकते हैं, बहुत बड़े स्कोर के बारे में नहीं सोचते, अगर परिस्थितियां बेहतर होती और पहला सत्र अच्छा निकल जाता, तो आप इससे भी बड़ा स्कोर बना सकते थे।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का आधा काम आसान कर दिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी गलती ये रही कि उन्होने मैच में 4 तेज गेंदबाजों को उतार दिया, Team india रोहित ने प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और सिराज को शामिल किया है, कंगारु बल्लेबाज स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाज को ज्यादा अच्छे से खेलते हैं, रोहित ने 4 तेज गेंदबाजों को चुनकर ऑस्ट्रेलिया का आधा काम आसान कर दिया है।