WTC Final- रोहित की 3 गलतियां टीम इंडिया को पड़ी भारी, हाथ से फिसल सकती है टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में सबसे बड़ी गलती ये की है, कि उन्होने दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बाहर रखा।

New Delhi, Jun 08 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से 3 बड़ी गलतियां हो गई, जिसके बाद अब भारत के हाथ से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी फिसल सकती है, लंदन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिय के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

Advertisement

कप्तान रोहित ने की 3 बड़ी गलती
अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में सबसे बड़ी गलती ये की है, कि उन्होने दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बाहर रखा, टीम में पहले से ही शार्दुल ठाकुर के रुप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद थे, ashwin जो नंबर-7 पर टीम इंडिया को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मजबूती देने के लिये काफी थे, ऐसे में कप्तान रोहित रविन्द्र जडेजा के जगह पर अश्विन को मौका दे सकते थे, जो स्पिन गेंदबाजी में जड्डू से काफी बेहतर हैं, सब कॉन्टिनेंट के बाहर जडेजा मामूली स्पिनर नजर आते हैं, जिनके पास स्पिन गेंदबाजी की कोई ज्यादा वेरिएशन नहीं है, आईसीसी की मौजूदा टेस्ट रैंकिग में अश्विन दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं, अश्विन के पास ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, दूसरा तथा कैरम बॉल जैसी घातक स्पिन की वैराइटी है।

Advertisement

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की दूसरी सबसे बड़ी गलती ये रही कि उन्होने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, Rohit wtc ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, कंगारु बल्लेबाजों ने ओवल में बल्लेबाजी के मुफीद पिच का भरपूर फायदा उठाया, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ तथा ट्रेविस हेड ने मिलकर चौथे विकेट के लिये 370 गेंदों में 251 रनों की नाबाद साझेदारी से टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया, एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 73 रन था, ट्रेविस हेड 146 तो स्टीव स्मिथ 95 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की मन की मुराद पूरी करना- इस फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की एक बड़ी गलती ये रही कि उन्होने मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों को उतार दिया, रोहित ने प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी तथा मोहम्मद सिराज को शामिल किया है, कंगारु बल्लेबाज स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा बेहतर तरीके से खेलते हैं, TEam india9 ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तेज पिचों पर तेज गेंदबाजों को खेल-खेलकर पले-बढे हैं, ऐसे में रोहित ने 4 तेज गेंदबाजों को चुनकर ऑस्ट्रेलिया का आधा काम आसान कर दिया है, ट्रेविस हेड के तेज-तर्रार शतक से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण धारहीन दिखाई दे रही है, ना तो उमेश यादव और ना ही शार्दुल ठाकुर दमदार दिख रहे, जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बेरंग दिख रही है।