टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर भड़क उठे रवि शास्त्री, सरेआम लगा दी क्लास

ऑस्ट्रेलिया के खिलफ टीम इंडिया की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के तरीके से पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री काफी निराश हैं, उन्होने कहा कि अनुभवी बल्लेबाज को खुद को बेहतर तरीके से अप्लाई करना चाहिये था।

New Delhi, Jun 09 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है, रविन्द्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम के एक खिलाड़ी पर काफी निराश दिखाई दिये हैं, शास्त्री ने इस खिलाड़ी के आउट होने पर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

इस खिलाड़ी के आउट होने से निराश शास्त्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलफ टीम इंडिया की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के तरीके से पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री काफी निराश हैं, उन्होने कहा कि Pujara अनुभवी बल्लेबाज को खुद को बेहतर तरीके से अप्लाई करना चाहिये था, पुजारा ने कैमरुन ग्रीन की गेंद को छोड़ने का प्रयास किया, जो अंदर चली गई, और स्टंप्स से जा टकराई, पुजारा महज 14 रन पर आउट हो गये, टीम इंडिया प्रबंधन इससे ज्यादा निराश इस बात से हुई होगी, कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी कुछ ओवर पहले स्कॉट बोलैंड के खिलाफ इसी तरह से आउट हुए थे।

Advertisement

रवि शास्त्री ने दिय बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने कहा शुभमन गिल युवा है, गलती से सीखेंगे, लेकिन पुजारा से बेहतर शॉट चयन की उम्मीद थी, पुजारा ने पिछले कुछ महीने इंग्लैंड में बिताये हैं, ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेले हैं, 2023 से 3 शतक तथा एक अर्धशतक बनाया है, Cheteshwar Pujara शास्त्री ने मैच पर टिप्पणी करते हुए ऑन एयर कहा चेतेश्वर पुजारा का फ्रंट फुट ठीक नहीं था, इसे गेंद की ओर जाना चाहिये, वो गेंद को खेलना चाह रहे थे, पिर फैसला किया कि इसे छोड़ दें, आप देखिये, जिस तरह से उन्होने गेंद छोड़ी, उनका ऑफ स्टंप एक्सपोज हो गया, फ्रंट फुट अभी भी मिडिल स्टंप पर है, जबकि उसे ऑफ स्टंप की ओर जाना चाहिये था, आप उनके फ्रंट फुट को देखिये, इसे गेंद की ओर होना चाहिये, उन्होने सोचा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर है, ये निर्णय लेने में बड़ी गलती है।

Advertisement

शुभमन के विकेट पर कही ये बात
रवि शास्त्री ने कहा पुजारा खुद आउट होने के तरीके से निराश होंगे, हम इंग्लैंड में गेंद को कैसे छोड़ें, इस पर बात करते हैं और हम हमेशा बात करते हैं, आपका ऑफ स्टंप कहां है, उनको तो अपने ऑफ स्टंप के बारे में पता ही नहीं था कि ये कहां है, शुभमन गिल अपने फुटवर्क को लेकर थोड़ा आलसी थे, वो अभी युवा हैं, सीख जाएंगे, लेकिन पुजारा को देखकर निराशा हुई, उनका फ्रंट फुट गेंद की ओर होना चाहिये था, इसलिये बताते रहना जरुरी है कि आप समझिये कि आपका ऑफ स्टंप कहां है।