धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की वजह से जीते 2011 विश्वकप, गौतम गंभीर के बयान से तहलका

गौतम गंभीर ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि 2007 टी-20 विश्वकप तथा 2011 आईसीसी विश्वकप जिताने में सिर्फ धोनी का ही रोल नहीं था, हालांकि उन्हें बढा-चढाकर दिखाया गया।

New Delhi, Jun 13 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर से अपने तीखे बयान से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है, गौती ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि एक दूसरे खिलाड़ी को 2011 विश्वकप जीत का हीरो बताया है, गौतम गंभीर के अनुसार महेन्द्र सिंह धोनी को उनकी पीआर टीम ने 2011 विश्वकप जीत का हीरो बना दिया, जबकि इस विश्वकप जीत का असली हीरो तो कोई और ही था।

Advertisement

गंभीर के बयान से तहलका
गौतम गंभीर ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि 2007 टी-20 विश्वकप तथा 2011 आईसीसी विश्वकप जिताने में सिर्फ धोनी का ही रोल नहीं था, हालांकि उन्हें बढा-चढाकर दिखाया गया, worldcup इन दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने का क्रेडिट युवराज सिंह को जाता है, मेरा मानना है कि युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, शायद दो विश्वकप किसी ने भारत को जिताये हों, हम दोनों बार फाइनल में पहुंचे, इसका बड़ा क्रेडिट युवराज सिंह को जाता है, युवी को दोनों विश्वकप में अपने प्रदर्शन के लिये उतनी तारीफ नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिये थी।

Advertisement

इस खिलाड़ी की वजह से जीते
गौतम गंभीर ने कहा जब हम 2007 टी-20 विश्वकप तथा 2011 विश्वकप जीत की बात करते हैं, तो हम युवराज सिंह का नाम क्यों नहीं लेते, क्योंकि ये सिर्फ मार्केटिंग, पीआर तथा एक व्यक्ति को सबसे बड़ा दिखाने के लिये किया जाता है, Yuvi आपको मालूम है कि बार-बार हमसे ये कहा जाता है कि साल 2007 तथा 2011 का विश्व भारत को किसने जिताया है, कोई भी एक खिलाड़ी टीम को विश्वकप नहीं जीता सकता, वो पूरी टीम ने जिताया था, अगर ऐसा होता, तो आज भारत 5 या 10 विश्वकप जीत चुका होता।

Advertisement

कोहली, रोहित की खिंचाई
गौतम गंभीर ने कहा युवराज 2007 टी-20 विश्वकप तथा 2011 विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे, भारत में टीम से ऊपर खिलाड़ी को देखा जाता है, मैंने उससे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारत में आज तक नहीं देखा, Gautam-Gambhir-1 (1) भारतीय क्रिकेट में ब्रॉडकास्ट तथा मीडिया पूरा दिन सिर्फ एक खिलाड़ी पर फोकस करते हैं, फिर बाद में कहते हैं कि दूसरा खिलाड़ी अंडररेटेड हैं, आपको बता दें कि गौतम गंभीर हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिये जाने जाते हैं, गौती ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद करारा कमेंट करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा की खिंचाई की थी।