करण जौहर से पंगा लेना इस डायरेक्टर को पड़ा था भारी, 3 साल तक काम के लिये तरसते रहे

आज भी बहुत से लोगों को लगता है कि कल हो ना हो फिल्म करण जौहर ने डायरेक्ट की है, लेकिन इस फिल्म को करण ने नहीं बल्कि निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था।

New Delhi, Jun 16 : बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक कल हो ना हो… फिल्म में रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों को दीवाना बना लिया था, वहीं प्रिटी जिंटा की खूबसूरती और एक्टिंग देख लोग उनके कायल हो गये थे, साथ ही फिल्म में बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान का मस्ती वाला किरदार भी लोगों को पसंद आया था, इस फिल्म को जितनी खूबसूरती से परदे पर उतारा गया, उसकी भी तारीफ हुई, जिसका आधा श्रेय फिल्म के सितारों को जाता है, उतना ही क्रेडिट पिल्म के डायरेक्टर को भी जाता है, हालांकि फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने कुछ और ही कहानी बयां की है।

Advertisement

करण जौहर के साथ लड़ाई
आज भी बहुत से लोगों को लगता है कि कल हो ना हो फिल्म करण जौहर ने डायरेक्ट की है, लेकिन इस फिल्म को करण ने नहीं बल्कि निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था, उन्होने बताया कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिये उन्हें कोई श्रेय नहीं मिला, इस फिल्म के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई थी, जिस वजह से निखिल ने धर्मा प्रोडक्शन छोड़ दिया, दोनों के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ, एक समय ऐसा था जब निखिल करण जौहर के असिस्टेंट हुआ करते थे, उन्होने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम में करण को असिस्ट किया था, जिसके बाद करण जौहर ने कल हो ना हो फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी निखिल को सौंपी थी।

Advertisement

करण की वजह से 3 साल नहीं मिला काम
निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू में बताया कल हो ना हो के बाद मेरे पास 3 साल तक काम नहीं था, कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था, मैंने धर्मा प्रोडक्शंस छोड़ दिया था, मेरे पास 3 साल तक काम नहीं था, Karan johar जब मैंने आखिरकार डी-डे के बाद फिर से काम करना शुरु किया, तो मैं बस कुछ और सबकुछ करने के लिये तैयार था, फिर मैं कभी उस स्थिति में नहीं जाना चाहता था, जब मेरे पास काम नहीं था।

Advertisement

इन फिल्मों में किया काम
बात अगर निखिल आडवाणी के वर्कफ्रंट की करें, तो उन्होने सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट बॉयज को बनाया है, इसके साथ ही उन्होने रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे बनाया, उन्होने आखिरी बार जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को डायरेक्ट किया था।