विराट नहीं बल्कि ये बल्लेबाज तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, धीरे-धीरे करीब पहुंचा

टीम इंडिया के लिये करीब 25 साल तक क्रिकेट खेलने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं, जिनके बारे में सोच पाना भी मुश्किल है।

New Delhi, Jun 17 : ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत हो चुकी है, पहला टेस्ट इंग्लैंड के एजबेस्टन में 16 जून से शुरु हो चुका है, इस मुकाबले में खेल रहे एक बल्लेबाज टेस्ट में लगातार रन बना रहा है, जिससे सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड टूटने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन मौजूदा समय में कोई बल्लेबाज अगर कर सकता है, तो वो इंग्लैंड का यही बल्लेबाज है।

Advertisement

टूट जाएगा सचिन का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिये करीब 25 साल तक क्रिकेट खेलने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं, जिनके बारे में सोच पाना भी मुश्किल है, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में इतने रन बनाये कि उनके नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हो गया, तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 15921 रनों का विश्व रिकॉर्ड है, उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर कोई आस-पास भी पहुंचता नहीं दिख रहा है, ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट इस ओर तेजी से बढ रहे हैं, आने वाले कुछ सालों में वो जिस तरह के फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Advertisement

तोड़ सकता है विश्व रिकॉर्ड
इंग्लैंड के लिये बल्लेबाजी करने वाले जो रुट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन ही शतक लगाया, उन्होने 152 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली है, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के निकले, रुट जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले कुछ सालों में वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, रुट के टेस्ट क्रिकेट में 11122 रन हो गये हैं, हालांकि इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये उन्हें 3-4 साल तक इसी फॉर्म में रहना होगा।

Advertisement

ऐसा रहा पहले दिन का खेल
एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 393 का स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी, टीम के लिये जो रुट ने नाबाद 118 रन बनाये, इसके अलावा सलामी बल्लेबाजी जैक क्रोली ने 61 रन बनाये, जॉनी बेयरस्टो ने 78 रनों की पारी खेली, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन बिना विकेट खोये बना लिये हैं।