21 जून से चमक सकती है इन 3 राशियों की किस्मत, गुरु-राहु का चांडाल दोष हो रहा भंग

गुरु तथा राहु का चांडाल दोष भंग होने जा रहा है, क्योंकि गुरु बृहस्पति अश्वनी नक्षत्र से निकलकर भरणी नक्षत्र में चले जाएंगे, वहीं राहु ग्रह अश्वनी नक्षत्र में ही स्थित रहेंगे, इसलिये इस योग से भंग होने से 3 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है।

New Delhi, Jun 19 : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक ग्रह समय-समय पर नक्षत्र तथा राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव-जीवन तथा देश-दुनिया पर देखने को मिलता है, गुरु तथा राहु का चांडाल दोष भंग होने जा रहा है, क्योंकि गुरु बृहस्पति अश्वनी नक्षत्र से निकलकर भरणी नक्षत्र में चले जाएंगे, वहीं राहु ग्रह अश्वनी नक्षत्र में ही स्थित रहेंगे, इसलिये इस योग से भंग होने से 3 राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है, आइये जानते हैं ये राशियां कौन सी है।

Advertisement

मिथुन- गुरु-राहु का चांडाल दोष भंग होने से मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरु हो सकते हैं, क्योंकि एक तो आपकी गोचर कुंडली में सूर्य-बुध का बुधादित्य राजयोग बन रहा है, वहीं भद्र नाम का राजयोग भी बन रहा है, इसलिये जो व्यापारी है, उनको अच्छा मुनाफा हो सकता है, इसलिये जिनका डेकोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक, पत्थर तथा कपड़ों का काम है, उनके लिये ये समय शानदार साबित हो सकता है, वही पुराने निवेश से भी लाभ मिलेगा, कार्यक्षेत्र में बुद्धि के प्रदर्शन से शानदार काम करेंगे, हर कार्य को अच्छे से पूरा करेंगे।

Advertisement

कर्क- आप लोगों के लिये गुरु राहु का चांडाल दोष भंग होना लाभदायक साबित हो सकता है, क्योंकि गुरु, बृहस्पति यहां अच्छा फल देंगे, यहां मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, वहीं इस अवधि में आपका ज्यादा से ज्यादा ध्यान पैसा कमाने पर भी होगा, साथ ही इस समय आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, वहीं आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है, साथ ही नौकरी करने वालों के करियर में अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं, अपना काम समय पर पूरा भी करेंगे।

Advertisement

सिंह- गुरु-राहु चांडाल योग खत्म होने से इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है, क्योंकि देवगुरु बृहस्पति नवम भाव में गोचर करेंगे, इसलिये आपको किस्मत का साथ मिल सकता है, साथ ही पारिवारिक माहौल अच्छा होगा, Rupees सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा, भाग्य का साथ मिलने से अटके हुए काम पूरे होंगे, सरकारी योजनाओं का भी अच्छा लाभ मिलेगा, वहीं जो छात्र विदेश में जाकर पढाई करने की सोच रहे हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है, वहीं इस अवधि में जो लोग नया व्यवसाय शुरु करने की योजना बना रहे हैं, उनको बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, पिता का भी आपको सहयोग मिलेगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)