एशेज टेस्ट- 28 पर 2 गंवा अंग्रेज टीम बैकफुट पर, रिकी पोंटिंग ने कहा इस खिलाड़ी का बड़ा रोल

अंग्रेज टीम के लिये परेशानी का सबब मोइन अली का चोटिल होना है, एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रिकी पोटिंग ने कहा कि मोइन की चोट का टेस्ट मैच के परिणाम पर बड़ा असर होगा।

New Delhi, Jun 19 : इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है, तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा, दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम 28 रन पर 2 विकेट गंवाकर बैकफुट पर है, जो रुट तथा ओली पॉप बिना खाता खोले क्रीज पर हैं, टीम के पास 35 रनों की बढत है, इंग्लैंड के लिये रुट का विकेट पर टिकना काफी अहम है, वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, पहली पारी में उन्होने नाबाद शतक लगाया था, जिसकी वजह से टीम बड़े स्कोर तक पहुंची।

Advertisement

इंग्लैंड के लिये परेशानी
अंग्रेज टीम के लिये परेशानी का सबब मोइन अली का चोटिल होना है, एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रिकी पोटिंग ने कहा कि मोइन की चोट का टेस्ट मैच के परिणाम पर बड़ा असर होगा, उन्होने कहा कि आखिरी दो दिन पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी, ऐसे में इंग्लैंड के पास कोई स्पिनर नहीं होना, उसके लिये परेशानी का सबब हो सकता है।

Advertisement

पोटिंग ने मोईन अली को लेकर क्या कहा
रिकी पोटिंग ने मोइन अली को लेकर आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में कहा मुझे लगता है कि पहली पारी के दौरान हमने देखा कि उनकी गेंदबाजी में थोड़ी गिरावट आई, आप देख सकते हैं कि वो काफी दर्द में थे, ये विकेट जिस तरह से खेल रहा है, आखिरी दो दिनों में ये काफी टर्न लेने वाला है, लेकिन अंग्रेज टीम के पास स्पिनर नहीं होता है, तो फिर मुझे लगता है कि उनकी परेशानी बढेगी।

Advertisement

अगले 2 दिनों के खेल को लेकर उत्साहित
रिकी पोटिंग ने कहा इंग्लैंड को अच्छी बल्लेबाजी करने की जरुरत है, मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने का मौका नहीं देना है, तो उन्हें एक बड़े स्कोर की जरुरत होगी, मैं अगले दो दिनों के खेल को लेकर उत्साहित हूं, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी पहले ही दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 386 रन बनाये थे, इंग्लैंड को 7 रन की मामूली बढत मिली थी।