1000 करोड़ के पार पहुंची विराट कोहली की नेटवर्थ, जानिये कहां से होती है मोटी कमाई

विराट कोहली टीम इंडिया के सलाना कांट्रेक्ट में ए प्लस ग्रुप में हैं, जहां से उन्हें 7 करोड़ रुपये सलाना मिलते हैं, इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच के लिये 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिये 6 लाख रुपये, तथा टी-20 मैच के लिये 3 लाख रुपये मिलते हैं।

New Delhi, Jun 19 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं, विराट कमाई के मामले में मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं, विराट कोहली की नेटवर्थ अब 1000 करोड़ रुपये पार कर गई है, स्टॉक ग्रो के अनुसार विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये है, विराट खेल के साथ-साथ अन्य दूसरी जगहों से भी मोटी कमाई करते हैं।

Advertisement

क्रिकेट से
विराट कोहली टीम इंडिया के सलाना कांट्रेक्ट में ए प्लस ग्रुप में हैं, जहां से उन्हें 7 करोड़ रुपये सलाना मिलते हैं, इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच के लिये 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिये 6 लाख रुपये, तथा टी-20 मैच के लिये 3 लाख रुपये मिलते हैं। विराट आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हैं, विराट को आईपीएल के एक सीजन के लिये 15 करोड़ रुपये मिलते हैं, साथ ही वो कई ब्रांड्स के भी मालिक हैं, जिससे वो मोटी कमाई करते हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया
इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 252 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स का असर उनकी कमाई पर भी पड़ता है, Virat Kohli हूपर की 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार विराट एक स्पॉर्न्स्ड पोस्ट के लिये करीब 8.69 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वहीं ट्विटर पर प्रति पोस्ट वो 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। साथ ही विराट कोहली कई ब्रांडों के एंबेसडर हैं, जिससे वो मोटी कमाई करते हैं।

Advertisement

लैविश लाइफ
विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, वहीं मुंबई तथा गुरुग्राम में उनका आलीशान घर है, Virat anushka विराट के गुरुग्राम वाले घर की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है, वहीं मुंबई वाले फ्लैट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपये है। विराट लैविश लाइफ के लिये जाने जाते हैं।