रवि किशन ने मंच से गाया ऐसा गाना, खिलखिलाकर हंस पड़े सीएम योगी, वीडियो

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम योगी की मौजूदगी तो खास थी ही, माहौल में उस समय उमंग का रंग और चढ गया, जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार तथा सांसद रवि किशन ने मंगलगीत गाने के लिये खुद ही माइक थाम लिया।

New Delhi, Jun 23 : यूपी के गोरखपुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 1500 गरीब बेटियों की शादी हुई, इस दौरान गरीब बेटियों के माता-पिता ने शायद ही कभी सोचा होगा, कि उनकी बेटी की सादी इतने वीआईपी अंदाज में होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने खुद आएंगे, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, सांसद रवि किशन मंगलगीत गाएंगे, लेकिन सीएम योगी की पहल, उनकी संवेदनाशीलता तथा आत्मीयता से गरीब बेटियों तथा उनके माता-पिता के लिये अकल्पनीय ये नजारा हकीकत में नजर आया।

Advertisement

निजी दिलचस्पी
गरीब परिवारों का कल्याण तथा उनकी खुशी सीएम योगी के लिये निजी दिलचस्पी का विषय होता है, गुरुवार को चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उनकी आत्मीयतापूर्ण मौजूदगी में 1500 वधू तथा 1500 वर पक्ष के लोगों को अभिभूत करने वाली थी, इन लोगों के लिये ये क्षण इसलिये भी अभूतपूर्व था, marriage क्योंकि उनके घर वैवाहिक कार्यक्रम में शायद ही कोई वीआईपी पहुंचता, लेकिन यहां तो खुद सीएम आये थे, आशीर्वाद देने, शगुन किट गिफ्ट देने तथा उनके साथ मेयर, एमपी, एमएलए, एमएलसी यानी करीब दर्जन भर जन प्रतिनिधि भी गरीबों की खुशियों के साक्षी बनें।

Advertisement

खास पल
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम योगी की मौजूदगी तो खास थी ही, माहौल में उस समय उमंग का रंग और चढ गया, जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार तथा सांसद रवि किशन ने मंगलगीत गाने के लिये खुद ही माइक थाम लिया, marraige रवि किशन ने पीली पगड़िया वाला बन्ना, पीयर सरसों, बन्नी के भैया जैसे गीतों से माहौल को मंगल तथा मस्ती के संगम पर पहुंचा दिया, इस दौरान जब उन्होने अपने अलहदा अंदाज में संगीतकार से ढोलक पर ठेका देने और लोक गायक राकेश उपाध्याय से संगत देने को कहा, तो सीएम योगी भी हंसने लगे।

Advertisement

सीएम हंसने लगी
इस बीच गोरखपुर सांसद रवि किशन ने विधायक राजेश त्रिपाठी को भी माइक पर गाने के लिये खींच लिया था, Ravi kishan yogi रवि किशन ने बीच में लोगों को ये भी सुनाया कि महाराज जी ने उनसे मंगल गीत गाने को कहा है, ये सुनकर सीएम योगी मुस्कुराने लगे।