वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे को ईनाम, इन 16 खिलाड़ियों को जगह

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बड़ा ईनाम मिला है, हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहाणे अब टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।

New Delhi, Jun 23 : वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने 12 जुलाई से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये बीसीसीआई ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को दी गई है।

Advertisement

रहाणे को मिला ईनाम
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बड़ा ईनाम मिला है, हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहाणे अब टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे, ईशान किशन को दोनों प्रारुप में बतौर विकेटकीपर चुना गया है, उनके साथ टेस्ट में केएस भरत, जबकि वनडे में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है।

Advertisement

पुजारा की छुट्टी
सबसे हैरान करने वाला नाम टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का है, जिन्हें टीम से बाहर रखा गया है, पुजारा हाल ही में डब्लयूटीसी फाइनल के लिये चुनी गई टीम का हिस्सा थे, Pujara लेकिन उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, वो दोनों पारियों में कुल 41 रन (27 और 14) बनाये थे, ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर यशस्वी जायसवाल तथा ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

Advertisement

टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), TEam india8915 आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, और मुकेश कुमार।