मुफ्त के खाने के लिये शुरु किया हॉकी, अब भारत को चैंपियन बनाने में जुटी, दिलचस्प है अन्नू की कहानी

जब आजाद मलिक ने अन्नू की प्रतिभा तथा उनकी आर्थिक स्थिति का जिक्र अपने दोस्त करम पाल सिंधु से की, तो उन्होने इस खिलाड़ी को स्पॉन्सर करने का फैसला लिया, वो अन्नू के लिये जूते, हॉकी स्टिक और पूरी किट लेकर आये।

New Delhi, Jun 23 : खेल के लिहाज से भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरुरत है, तो बस उन प्रतिभाओं को पहचान कर निखारने की, जब ऐसा होता है, तो गरीबी और मजबूरी के दलदल में भी कामयाबी के फूल खिल जाते हैं, भारत की जूनियर हॉकी खिलाड़ी अन्नू की भी कहानी कुछ ऐसी ही है, जिनके खेल के सफर की शुरुआत सिर्फ मुफ्त के खाने के लिये हुई थी, लेकिन अब वो भारत को विश्व चैंपियन बनाने की तैयारी में जुटी हुई है।

Advertisement

मुफ्त के खाने से शुरुआत
अन्नू स्कूल में हॉकी खेला करती थी, वहां एस्ट्रोटर्फ नहीं था, उसी स्कूल के एक टीचर ने अन्नू के पिता को बेटी की प्रतिभा के बारे में बताया, उसे सिरसा के नर्सरी में ले जाने को कहा, अन्नू ने वहां ट्रायल्स दिये, तो उनका सलेक्शन हो गया, अन्नू के पिता के लिये सबसे बड़ी राहत की बात ये थी कि उनकी बेटी को स्पोर्ट्स नर्सरी में मुफ्त में रहना तथा खाना-पीना मिलने वाला था, अन्नू की मां इसके लिये तैयार नहीं थी, हालांकि बाद में वो मान गई, यही फैसला अन्नू की जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात बन गया।

Advertisement

बस का किराया भी नहीं होता था
साई के हिसार सेंटर में अन्नू ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया, एक बार वो 2 दिन के लिये छुट्टी लेकर घर गई, 5 दिन बाद आई, तो कोच आजाद सिंह मलिक ने उन्हें बहुत डांटा, अन्नू ने तब रोते हुए बताया कि उनके पास बस के किराये के लिये पैसे नहीं थे, इसी वजह से वो समय पर नहीं पहुंच सकी, आजाद मलिक को तब पता चला कि अन्नू उधार की हॉकी से खेलती है, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, अन्नू को हिसार जाने की अनुमति भी इसी शर्त पर मिली थी, कि उनके रहने तथा खाने का खर्चा एकेडमी ही उठाएगा।

Advertisement

जूनियर एशिया कप में धमाल
जब आजाद मलिक ने अन्नू की प्रतिभा तथा उनकी आर्थिक स्थिति का जिक्र अपने दोस्त करम पाल सिंधु से की, तो उन्होने इस खिलाड़ी को स्पॉन्सर करने का फैसला लिया, वो अन्नू के लिये जूते, हॉकी स्टिक और पूरी किट लेकर आये, अन्नू को बस इसी बात की जरुरत थी, धीरे-धीरे उनकी प्रतिभा रंग दिखाने लगी, उनका भारतीय टीम में चयन हो गया, हाल ही में हुए जूनियर एशिया कप में भारत को चैंपियन बनाने में अन्नू का बड़ा रोल रहा, वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल मारने वाली खिलाड़ी रही।

Tags :