सरफराज खान को इस वजह से नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका, सामने आई बड़ी वजह, वीडियो

टीम चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं, कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किये जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है, ऐसे कई कारण हैं।

New Delhi, Jun 26 : टीम इंडिया प्रबंधन ने वेस्टइंडीज दौरे के लिये चुनी गई टीम में कई युवाओं को मौका दिया है, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ तथा मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है, रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को दौरे के लिये नहीं चुना गया है, इस फैसले के बाद से ही विवाद हो रहा है, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने इस पर सवाल खड़े किये हैं।

Advertisement

क्यों नहीं हो रहा चयन
पीटीआई से बात करते हुए टीम चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं समझ में आती हैं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं, कि sarfaraz khan सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किये जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है, ऐसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है। उन्होने कहा क्या चयनकर्ता नासमझ हैं, जो लगातार दो सत्र में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे, टीम में चयन नहीं होने के पूछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो इंटरनेशनल लेवल की नहीं हैं, सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी, अपना वजन कम करके ज्यादा फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी, चयन के लिये सिर्फ बल्लेबाजी ही एक मात्र मानदंड नहीं है।

Advertisement

फिटनेस बड़ी समस्या
पीटीआई के बात करते हुए जो सबसे अहम बात बीसीसीआई के अधिकारी ने उठाई, वो सरफराज खान की फिटनेस बड़ी समस्या है, इस खिलाड़ी का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है, उन्होने कहा मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है, उसकी कुछ बातें तथा भाव भंगिमा अनुशासन के दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही है, उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता तथा कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे।

Advertisement

वीडियो वायरल
सरफराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ उन्होने जो इशारा किया था, वो नजर आ रहा है, बताया जा रहा है कि इस साल दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक लगाने के बाद सरफराज ने आक्रामकता दिखाई थी, चयन समिति के तत्कालीन प्रमुख चेतन शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे, इतना ही नहीं इससे पहले 2022 में भी सरफराज ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान एमपी के कोच तथा मुंबई के पूर्व दिग्गज चंद्रकांत पंडित के साथ भी ऐसा ही किया था।

Advertisement