बुध उदय होकर बनाया भद्र राजयोग, इन राशियों की खुलेगी किस्मत, रोज करेंगे मालामाल

बुध का राशि परिवर्तन हर व्यक्ति के जीवन के इन पहलुओं पर असर डालता है, जून 2023 की शुरुआत में बुध अस्त हो रहे हैं, अस्त रहकर बुध ने मिथुन में गोचर किया है, अब बुध उदय हो गये हैं, बुध उदय होकर भद्र राजयोग बना रहे हैं।

New Delhi, Jun 27 : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक बुध ग्रह इस समय स्वराशि मिथुन में हैं, ग्रहों के राजकुमार बुध धन, व्यापार, वाणी, संवाद तथा तर्क के कारक हैं, कुंडली में बुध का शुभ होना जातक को अमीर, बड़ा कारोबारी, बुद्धिमान, तथा बातचीत में निपुण बनाता है, वहीं कमजोर बुध याददाश्त में कमी, वाणी में समस्या, करियर-व्यापार में नुकसान कराता है, बुध का राशि परिवर्तन हर व्यक्ति के जीवन के इन पहलुओं पर असर डालता है, जून 2023 की शुरुआत में बुध अस्त हो रहे हैं, अस्त रहकर बुध ने मिथुन में गोचर किया है, अब बुध उदय हो गये हैं, बुध उदय होकर भद्र राजयोग बना रहे हैं, मिथुन में बुध उदय 3 राशि के जातकों को खूब लाभ देंगे, आइये जानते हैं कि बुध उदय किन राशियों को लाभ देंगे।

Advertisement

बुध उदय चमकाएगा इस राशियों का भाग्य
कन्या- इस राशि वालों को बुध गोचर तथा बुध का उदय बहुत लाभ देगा, बुध उदय से बना भद्र राजयोग कन्या राशि के जातकों को नौकरी-व्यापार में बहुत लाभ देगा, कारोबार करने वालों को बड़ी सफलता मिल सकती है, मीडिया, लेखन, या कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये ये समय खास शुभ रहने वाला है, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, मनचाही जगह ट्रांसफर और प्रमोशन हो सकता है।

Advertisement

सिंह- भद्र राजयोग का बनना इस राशि के जातकों को शुभ फल देगा, आपको तगड़ा धन लाभ हो सकता है, आपकी आय बढेगी, फंसा हुआ पैसा मिल सकता है, आप किसी बड़ी कंपनी में ज्वाइन कर सकते हैं, Rupees आपकी प्रतिष्ठा-लोकप्रियता बढेगी, संतान संबंधी अच्छा समाचार मिल सकता है, कारोबार में कोई बड़ी डील हो सकती है, जोखिम भरे निवेश से लाभ हो सकता है।

Advertisement

धनु- इस राशि वालों को बुध गोचर तथा उदय से बना भद्र राजयोग बहुत लाभ देगा, विवाहित लोगों के जीवन में खुशियां आएंगी, पार्टनर के साथ प्रेम बढेगा, साझेदारी में काम करने वालों को एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी, व्यापारियों का व्यापार दिन दुगुना तथा रात चौगुना बढेगा, नये लोगों से संपर्क बनेंगे, जो लाभ देंगे, अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)
Tags :