ये 15 धुरंधर खत्म करेंगे 12 साल का सूखा, टीम इंडिया को बनाएंगे विश्व चैंपियन, राह में 2 रोड़ा

विश्वकप के लिये 15 खिलाड़ियों को ही स्क्वॉड में चुना जा सकेगा, टीम इंडिया के लिये 15 धुरंधर चुनना आसान नहीं होगा, बीते कुछ महीनों में खिलाड़ियों की चोट की वजह से भारत की परेशानी बढी हुई है।

New Delhi, Jun 28 : आईसीसी ने लंबे इंतजार के बाद भात में होने वाले वनडे विश्वकप का शेड्यूल जारी कर दिया है, भारत 9 शहरों में लीग स्टेज के अपने मुकाबले खेलेगा, टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वक के अपने अभियान की शुरुआत करेगा, ऐसे में सवाल ये है कि इस बार वो कौन से 15 धुरंधर हो सकते हैं, जो विश्वकप के 12 साल के सूखे को खत्म कर सकते हैं, भारत को फिर से विश्व विजेता बना सकते हैं, आइये जानते हैं।

Advertisement

15 खिलाड़ी
विश्वकप के लिये 15 खिलाड़ियों को ही स्क्वॉड में चुना जा सकेगा, टीम इंडिया के लिये 15 धुरंधर चुनना आसान नहीं होगा, बीते कुछ महीनों में खिलाड़ियों की चोट की वजह से भारत की परेशानी बढी हुई है, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, जिसमें पंत को लेकर तस्वीर साफ नहीं है, वो विश्वकप खेलेंगे या नहीं, ये कहना फिलहाल मुश्किल है, ऋषभ ने एनसीए रिहैब करना शुरु कर दिया है, लेकिन वो विश्वकप के लिये फिट हो जाएंगे, फिलहाल ये कहना मुश्किल है, बाकी 3 खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर वापसी करते दिख सकते हैं।

Advertisement

टॉप ऑर्डर
शुरुआत अगर शीर्ष क्रम की करें, तो इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ है, virat rohit पहले 3 स्थान के लिये कौन से 3 खिलाड़ी चुने जा सकते हैं, ये काफी हद तक तय है, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन ओपनिंग करेंगे, तो नंबर तीन विराट कोहली का पक्का है, यानी टॉप ऑर्डर के तीन स्थान तय हैं।

Advertisement

मिडिल ऑर्डर
बल्लेबाज में मध्य क्रम ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती होगी, चौथे तथा पांचवें नंबर पर कौन खेलेगा, ये बड़ा सवाल है, श्रेयस अय्यर ने डेब्यू के बाद से ही 4 नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है, अगर वो समय पर फिट हो जाते हैं, Suryakumar Yadav तो विश्वकप में नंबर 4 खेल सकते हैं, सूर्यकुमार यादव ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें लेकर बीते कुछ महीनों में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है, उन्होने टी-20 में तो रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन वनडे तथा टेस्ट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन जिस तरह के वो बल्लेबाज हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, वो नंबर पांच पर खेल सकते हैं।

विकेटकीपर कौन
विश्वकप के लिये टीम इंडिया का कौन होगा विकेटकीपर, ये तय करना भी बड़ी चुनौती है, क्योंकि खिलाड़ियों के बीच इस पोजीशन के लिये सबसे ज्यादा जोर आजमाइश है, ऋषभ पंत अगर पूरी तरह फिट हो जाते हैं, Rishabh pant तो वो पहली पसंद होंगे, उनके अलावा ईशान किशन, तथा संजू सैमसन भी रेस में हैं, पंत की जगह इशान को रिप्लेसमेंट माना जाता है, लेकिन संजू भी कम नहीं हैं, उनका भी दावा मजबूत है। वहीं केएल राहुल भी विकेटकीपर बैटर का रोल निभा रहे हैं, उनके टीम में रहने से प्लेइंग 11 का संतुलन अच्छा हो जाता है, वो बैकअप ओपनर की भूमिका भी निभा सकते हैं, वो नंबर 5 या 6 बल्लेबाजी कर सकते है।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स तथा गेंदबाज भी काफी हद तक तय हैं, रविन्द्र जडेजा तथा हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के रुप में स्क्वॉड का हिस्सा होंगे, ये दोनं प्लेइंग 11 में भी होंगे, बैकअप ऑलराउंडर के रुप में अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है, भारतीय पिचों को देखते हुए अक्षर की संभावना ज्यादा है।

गेंदबाजी विभाग
तेज गेंदबाजों की बात करें, तो बुमराह की फिटनेस पर काफी कुछ निर्भर करेगा, अगर बुमराह फिट रहते हैं, तो स्क्वॉड का हिस्सा बनते हैं, तो फिर भारतीय पेस अटैक मजबूत हो जाएगा, bumrah क्योंकि उस सूरत में मोहम्मद शमी तथा सिराज के रुप में भापतीय पेस बैटरी की तिकड़ी पूरी हो जाएगी। स्पिन गेंदबाजों की बात करें, तो कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल दोनों को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है, हालांकि दोनों साथ में शायद ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बनें।

संभावित टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,  श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल।