गुरु पूर्णिमा- आज शाम जरुर करें ये काम, साल भर मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी

गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु तथा मां लक्ष्मी की पूजा भी करनी चाहिये। पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना, दान करना, नौकरी-व्यापार में तरक्की दिलाता है।

New Delhi, Jul 03 : हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ महीने की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है, इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं, आषाढी पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था, उन्हें सृष्टि का पहला गुरु माना जाता है, गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा करना, उनका आशीर्वाद लेना जीवन में अपार सफलता दिलाता है, इसके अलावा गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु तथा मां लक्ष्मी की पूजा भी करनी चाहिये। पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना, दान करना, नौकरी-व्यापार में तरक्की दिलाता है, जीवन में सुख-समृद्धि बढाता है, गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से सावन महीने की शुरुआत होती है।

Advertisement

आज जरुर करें ये काम
गुरु पूर्णिमा के लिये धर्म-शास्त्रों में कुछ आसान उपाय बताये गये हैं, Vishnu (1) ये उपाय भगवान विष्णु तथा मां लक्ष्मी की कृपा दिलाते हैं, जिससे जीवन में धन, सुख, सौभग्य तथा समृद्धि आती है।

Advertisement

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने माथे पर केसर तथा पिसी हुई हल्दी का तिलक लगाएं, जिससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है, देवगुरु बृहस्पति सुख-सौभाग्य देते हैं। vishnu (2)
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिये, इसके अलावा माता-पिता, दादा-दादी समेत सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।

Advertisement

गुरु पूर्णिमा की शाम पीपल के पेड़ पर जल चढाएं।
गुरु पूर्णिमा के दिन जरुरतमंद बच्चों को शिक्षण सामाग्री जैसे कॉपी, किताबें, तथा स्टेशनरी दान करें, इससे करियर में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)