दिल्ली में सबसे बड़े रैकेट का खुलासा, 2500 करोड़ का ड्रग्स बरामद, ऐसे किया जाता था ‘गंदा खेल’

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने ड्रग्स रैकेट का खुलासा करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर लंबे समय से चल रहे इस खतरनाक कारोबार के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

New Delhi, Jul 11 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ड्रग्स के बड़े कारोबार का आज खुलासा हुआ है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 300 किलो से ज्यादा उम्दा क्वालिटी की हेरोइन बरामद कर इस रैकेट का खुलासा किया है, बाजार में इसकी कीमत 2500 करोड़ रुपये बतायी जा रही है, दिल्ली पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए दिल्ली और हरियाणा के फरीदाबाद से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि 2500 करोड़ के ड्रग्स के पीछे नार्को-टेररिज्म फैलाने की मंशा हो सकती है।

Advertisement

रैकेट का खुलासा
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने ड्रग्स रैकेट का खुलासा करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर लंबे समय से चल रहे इस खतरनाक कारोबार के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, अधिकारियों ने कहा कि ड्रग्स के काले कारोबार करने वाले शातिरों को पकड़ने के लिये महीनों से ऑपरेशन चल रहा था, आज पुलिस की स्पेशल सेल ने 354 किलो बेहद उम्दा क्वालिटी की अफगानिस्तान से आई हेरोइन बरामद की है, साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि एक कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है।

Advertisement

छुपाकर लायी गई थी
दिल्ली पुलिस के अनुसार इतनी बड़ी तादात में ये ड्रग्स समुद्र के रास्ते कंटेनर्स में छुपाकर लाई गई थी, एमपी के शिवपुरी के पास एक फैक्ट्री में इस ड्रग्स को और फाइन क्वालिटी का बनाया जाना था, इसके बाद पंजाब ले जाने की तैयारी थी, पुलिस के अनुसार फरीदाबाद में ड्रग्स को छिपाने के लिये किराये का मकान लिया गया था, अफगानिस्तान में बैठे शातिक इस ड्रग्स का लिंक ऑपरेट कर रहे थे।

Advertisement

जोहान्सबर्ग से दिल्ली आया था
बता दें कि दिल्ली में इन दिनों ड्रग्स स्मगलिंग के मामले बढ गये हैं, बीते बुधवार को दिल्ली की कस्टम की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक को ट्रैप किया था, ये नागरिक जाम्बिया का रहने वाला ता, वो जोहान्सबर्ग से दिल्ली आया था, यहां पर संदेह होने पर कस्टम की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर रोका, फिर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उसे एक्स-रे कराया गया, तो उसके पेट के अंदर हल्के नीले रंग के कैप्सूल नजर आये, फिर दवाई के जरिये डॉक्टरों ने उसे निकाला, तो कुल 106 कैप्सूल निकले, जिसमें से 1052 ग्राम पाउडर मिला।