सोनाली फोगाट का नोएडा में भी है फ्लैट, पुलिस ने किरायेदार से की पूछताछ

बताया जा रहा है कि नोएडा में सोनाली फोगाट का फ्लैट है, जहां जांच-पड़ताल की गई, फिलहाल नोएडा में तफ्तीश के बाद गोवा पुलिस की टीम वापस गुरुग्राम चली गई।

New Delhi, Sep 06 : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मौत के मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस सोमवार रात को उनके नोएडा स्थित फ्लैट पर पहुंची, सोनाली का नोएडा के सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट में फ्लैट है, गोवा पुलिस की टीम नोएडा में सबूत तलाशने पहुंची थी, गोवा पुलिस की टीम सोमवार रात करीब 8 बजे सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट पहुंची, करीब ढाई घंटे तक तफ्तीश की, यहां सोनाली के किरायेदार से पूछताछ भी की गई।

Advertisement

किरायेदार से सवाल
बताया जा रहा है कि नोएडा में सोनाली का फ्लैट है, जहां जांच-पड़ताल की गई, फिलहाल नोएडा में तफ्तीश के बाद गोवा पुलिस की टीम वापस गुरुग्राम चली गई, सोनाली के फ्लैट में 2 किरायेदार रहते हैं, सूत्रों के मुताबिक किरायेदारों से और आसपास पड़ोसियों से पूछताछ की गई, किरायेदार किसको रेंट दिया करते थे, क्या किरायेदार सीधे सोनाली के संपर्क में थे या नहीं, किस खाते में किराया भेजते थे, तमाम सवालों के जवाब गोवा पुलिस ने पूछे।

Advertisement

बेटी ने की सीबीआई जांच की मांग
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर लिखा, गोवा पुलिस से मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए, मेरी मां को इंसाफ दिलवाया जाए, बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है, वो लगातार सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं, इससे पहले सोनाली मर्डर केस की सीबीआई से जांच करवाने के लिये दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को लेटर भेजा था।

Advertisement

गोवा पुलिस की जांच पर सवाल
आपको बता दें हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं, sonali phogat (1) फिलहाल जांच गोवा पुलिस कर रही है, गोवा सरकार ही सीबीआई जांच को लेकर कोई फैसला ले सकती है, ऐसे में परिवार के लोग लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं।