पटना साहिब में शत्रुघ्न सिन्हा को खामोश कर इन पर दांव लगाएगी बीजेपी, इन सांसदों की भी बदल सकते हैं सीट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शॉटगन का टिकट काटकर बीजेपी इस सीट से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतार सकती है, रविशंकर प्रसाद इसके लिये दावेदारी भी ठोंक रहे हैं।

New Delhi, Feb 06 : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी दलों में संग्राम भी शुरु हो चुका है, बिहार एनडीए में नेताओं के बीच अपनी सीट पक्की करने की दावेदारी को लेकर जंग शुरु हो चुका है, आपको बता दें कि बिहार में सीट बंटवारे का फैसला एनडीए में हो चुका है, हालांकि कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी, इस पर फैसला अभी बाकी हैं, इसे लेकर बीजेपी-जदयू और लोजपा के बीच खींचतान होने लगी है, बीजेपी के कई दिग्गजों के टिकट कट सकते हैं।

Advertisement

शॉटगन का टिकट कटना तय
बॉलीवुड एक्टर और पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटना तय माना जा रहा है, पिछले कुछ समय से वो खुलकर पार्टी आलाकमान और मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, हालांकि शॉटगन ने ये भी कहा है कि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे, यानी अगर बीजेपी उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाती है, तो वो राजद या कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

Advertisement

रविशंकर प्रसाद पर दांव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शॉटगन का टिकट काटकर बीजेपी इस सीट से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतार सकती है, रविशंकर प्रसाद इसके लिये दावेदारी भी ठोंक रहे हैं, हालांकि इस सीट से बीजेपी सांसद आर के सिन्हा के बेटे ऋतुराज सिन्हा भी दावेदारी ठोंक रहे हैं, अब देखना दिलचस्प होगा, कि बीजेपी अपने इन दो सिपाहियों में से किस पर दांव लगाना पसंद करती है।

Advertisement

चौबे का बदला जा सकता है सीट
केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे फिलहाल बक्सर से सांसद हैं, कहा जा रहा है कि ये सीट जदयू के खाते में जा सकती है, इसलिये चौबे को बक्सर के बजाय भागलपुर से लड़ाया जा सकता है, भागलपुर अश्विनी चौबे का गृह जिला है, 2014 में भी वो यहीं से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने भागलपुर से शाहनवाज हुसैन और उन्हें बक्सर से टिकट दिया था, शाहनवाज मोदी लहर में भी चुनाव हार गये थे, इसलिये चौबे फिर से भागलपुर से दावा ठोंक रहे हैं।

गिरिराज सिंह बेगूसराय से लड़ेंगे
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री फिलहाल नवादा से सांसद हैं, लेकिन इस बार नवादा लोजपा के खाते में जा सकती है, यहां से बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी चुनाव लड़ सकती है, गिरिराज सिंह को बेगूसराय भेजा जा सकता है, बेगूसराय के निवर्तमान सांसद भोला सिंह का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया है, इस वजह से यहां किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है, 2014 में भी गिरिराज सिंह बेगूसराय से टिकट मांग रहे थे।