अमेरिका से लौटकर अपने पैतृक घर जा रही थी स्टार सिंगर, हादसे में मिली दर्दनाक मौत

गीता अपने पैतृक घर नासिक जा रही थी, वो जिस कार से यात्रा कर रही थी, वो सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में घुस गई।

New Delhi, Nov 15 : मराठी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार सिंगर गीता माली की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा मुंबई-आगरा हाइवे पर हुआ, वो अपने गृह नगर नासिक जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ, गीता के साथ उनके पति विजय माली भी थे, वो भी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं।

Advertisement

अस्पताल में भर्ती
सड़क हादसे के बाद गीता और उनके पति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, कुछ देर बाद ही स्टार सिंगर की मौत हो गई, जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है, परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और उनके पति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाये हुए हैं।

Advertisement

कंटेनर में घुस गई कार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गीता अपने पैतृक घर नासिक जा रही थी, वो जिस कार से यात्रा कर रही थी, वो सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में घुस गई, गीता अमेरिका में अपना शो खत्म करके गुरुवार को मुंबई पहुंची थी, मुंबई से वो नासिक के लिये निकली थी, उन्होने एयरपोर्ट पर सेल्फी भी क्लिक की थी, जिसे अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था।

Advertisement

घर लौटकर खुश
गीता माली ने फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट कर लिखा था कि वो घर वापस लौटकर बेहद खुश हैं, पिछले दो महीने से गीता अमेरिका में थी, उनका अपना म्यूजिकल बैंड है, जिसका नाम गीत गंगा म्यूजिकल बैंड है, उन्होने मुंबई यूनिवर्सिटी से इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में मास्टर की डिग्री हासिल की थी। उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई प्रतिभा कहा जाता था, उन्होने अपना आखिरी परफॉरमेंस न्यूयॉर्क में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिया था।