बहुमत परीक्षण से पहले बीजेपी का आखिरी दांव, ऐसे हिसाब चुकता करने में जुटी

बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार के फ्लोर टेस्ट और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपना पिछला हिसाब पूरा कर लेना चाहती है।

New Delhi, Nov 30 : महाराष्ट्र विधानसभा में महा विकास आघाड़ी को कुछ ही घंटे में बहुमत साबित करना है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक हार नहीं मानी है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने अपना अंतिम दांव खेल दिया है, बीजेपी ने प्रोटेम स्पीकर के मामले को सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्यपाल तक चुनौती देने का फैसला लिया है।

Advertisement

स्पीकर पर दांव
बीजेपी के इस रुख से सवाल ये उठ रहा है कि आखिर पार्टी चाहती क्या है, दरअसल राजनीतिक एक्सपर्ट के अनुसार बीजेपी चाहती है कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले चुने गये प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलम्बर की देख-रेख में हो, जबकि नई सरकार दिलीप वाल्से पाटिल को प्रोटेम स्पीकर बनाकर विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराना चाहती है, इसी वजह से बीजेपी फ्लोर टेस्ट से पहले ही गठबंधन सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है। पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिये भी उम्मीदवार खड़ा कर स्पीकर के चुनाव को और रोचक बना दिया है।

Advertisement

स्पीकर का चुनाव अहम
आमतौर पर विधानसभा स्पीकर का चुनाव फ्लोर चुनाव से पहले होता है, लेकिन महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठा पटक और फडण्वीस सरकार के विश्वासमत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाने के बाद बीजेपी के लिये विधानसभा अध्यक्ष का पद अहम हो गया है, फडण्वीस ने सीएम बनने और बहुमत हासिल करने से पहले ही इस्तीफा देने से हुई फजीहत को बीजेपी यूं ही भूलाने को तैयार नहीं है।

Advertisement

हिसाब पूरा करना चाहती है बीजेपी
दरअसल बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार के फ्लोर टेस्ट और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपना पिछला हिसाब पूरा कर लेना चाहती है, दरअसल बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपनी तरफ से किसान कटोरे को उम्मीदवार बनाया है, बीजेपी लीडरशिप ये साफ कर लेना चाहती है, कि विधानसभा के गणित में कौन सी पार्टी या नेता बीजेपी के साथ है और कोई नहीं, ताकि आने वाले समय में इन आंकड़ों को अपने पक्ष में बदला जा सके।