#Nepotism पर एक्‍टर अभय देओल की बड़ी चोट, सुपरहिट फिल्‍म जिंदगी ना मिलेगी… के हवाले से किया वार

‘आजकल हर रोज मैं इस फिल्म का नाम मेरे लिए जपता रहता हूं। जब भी मैं बहुत चिंतित या तनाव में रहता हूं तो इस फिल्म को देखता हूं।’

New Delhi, Jun 20: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले ने हर उस एक्‍टर का जख्‍म हरा कर दिया है जिसने बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म को झेला है उसका शिकार बने हैं । एक्‍टर अभय देओल ने भी एक ऐसा ही कड़वा सच सामने लाया है । अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्‍होने दिल की भड़ास निकाली है । उस सुपरहिट फिल्‍म का जिक्र किया है जिसमें उनका महत्‍वपूर्ण और ऑलमोस्‍ट लीड रोल होने के बावजूद उन्‍हें सपोर्टिंग एक्‍टर बना दिया गया ।

Advertisement

अभय देओल ने निकाली भड़ास
टैलेंटेड एक्‍टर अभय देओल ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में फैले परिवारवाद पर उदाहरण देकर वार किया है । अभी देओल ने अपनी सुपरहिट फिल्‍म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का जिक्र किया है । इस फिल्म में अक्षय देओल समेत कई एक्टर्स के काम को पसंद किया गया था । अभय ने इंसटाग्राम पर फिल्म की एक फोटो शेयर करते हुए लंबा सा नोट लिखा है । उनके इस पोस्‍ट की ट्विटर पर जमकर चर्चा हो रही है ।

Advertisement

अभय देओल ने क्‍या लिखा
अभय देओल ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है – ‘फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में रिलीज हुई थी, आजकल हर रोज मैं इस फिल्म का नाम मेरे लिए जपता रहता हूं। जब भी मैं बहुत चिंतित या तनाव में रहता हूं तो इस फिल्म को देखता हूं। मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि सभी अवार्ड फंक्शंस ने मुझे और फरहान को मेन लीड्स से डिमोट किया और हमें ‘सपोर्टिंग एक्टर्स’ के तौर पर नामांकित किया गया।’

Advertisement

रितिक को बना दिया गया लीड स्‍टार
अभ्‍य ने आगे लिखा है – ‘रितिक और कटरीना को एक ‘एक्टर्स इन ए लीडिंग रोल’ के रूप में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म इंडस्ट्री के तर्क से, यह एक आदमी और एक महिला के प्यार में पड़ने वाली कपल्स की फिल्म थी, जिसमें पुरुष के दोस्त उसे हौंसला देते हैं कि वह अपने प्यार के संबंध में जो भी निर्णय लेगा, दोनों दोस्त उसका साथ देंगे। ऐसे कई गुप्त और ओपन तरीके हैं, जिनसे लोग फिल्म इंडस्ट्री में आपके खिलाफ पैरवी करते हैं। मैंने बेशक अवॉर्ड्स का बहिष्कार किया, लेकिन फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। अभय ने अंत में ‘फैमिलीफेयरवार्ड्स’ हैशटैग दिया है, इस एक शब्द में अभय देओल ने सब कुछ स्‍पष्‍ट रूप से कह दिया ।